जेवर एयरपोर्ट बनेगा उत्तर प्रदेश का ग्रोथ इंजन, जल्दी ही होगा 11020 करोड़ का निवेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जेवर एयरपोर्ट के पास विकसित होने वाले अत्याधुनिक उद्योगों तथा मेडिकल कॉलिज के लिए भूमि के आवंटन पत्र जारी किए हैं।

जेवर एयरपोर्ट
जेवर एयरपोर्ट
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar19 Jan 2026 06:03 PM
bookmark

Jewar Airport : ग्रेटर नोएडा शहर के पास जेवर एयरपोर्ट स्थापित हो चुका है। जेवर एयरपोर्ट से जल्दी ही हवाई यातायात शुरू होने वाला है। जेवर एयरपोर्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए नया इतिहास बनाएगा। इतना ही नहीं जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का ग्रोथ इंजन बनेगा। जेवर एयरपोर्ट के आसपास जल्दी ही 11020 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जेवर एयरपोर्ट के पास विकसित होने वाले अत्याधुनिक उद्योगों तथा मेडिकल कॉलिज के लिए भूमि के आवंटन पत्र जारी किए हैं।

जेवर एयरपोर्ट के चारों तरफ फैल रहा है बड़ा विकास

आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट की स्थापना यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की पहल पर हुई है। यीडा के CEO राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जेवर एयरपोर्ट के चारों तरफ अनेक योजनाएं तथा परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं। इसी कड़ी में यीडा की तरफ से रविवार को जेवर एयरपोर्ट के पास विकसित होने वाले उद्योगों के लिए भूमि के आवंटन पत्र वितरित किए गए हैं। यीडा के सीईओ... राकेश कुमार सिंह की पहल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह ने लखनऊ में आवंटन पत्रों का वितरण किया है। इस ताजा आंवटन से यीडा के क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट के आसपास 11020 करोड़ रूपए का पंूजी निवेश होगा। नए उद्योगों की स्थापना की पूरी जानकारी यीडा के CEO राकेश कुमार सिंह ने दी है।

जेवर एयरपोर्ट के पास इन बड़ी कंपनियों की होगी स्थापना

यीडा के CEO राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण ने 4 कंपनियों को 184 एकड़ के औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया है। इन भूखंडों में कंपनियां 11020 करोड़ का निवेश करेंगी। अलग-अलग सेक्टर में आवंटित भूखंडों पर सेमीकंडक्टर चिप, इलेक्ट्रिक उपकरण आदि का निर्माण होगा। इनमें एक मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। अफसरों मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 74 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। जहां पर 31 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि सेक्टर-28 में इंडिया चिप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 48 एकड़ औद्योगिक भूखंड का आवंटन किया गया है। जो एचसीएल व फॉक्सकॉन का संयुक्त  उपक्रम है। कंपनी 3706 करोड़ की लागत से इकाई स्थापित करेगी। जहां सेमीकंडक्टर चिप का उत्पादन होगा। वहीं, यमुना सिटी के सेक्टर-10 के इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर में एसेंट सर्किट प्राइवेट लिमिटेड को 16 एकड़ जमीन का आवंटन हुआ है। जो इकाई स्थापित कर फ्लेक्सिबल पीसीबी, सेमीकंडक्टर सब्सट्रेट का उत्पाद करेगी। कंपनी यहां पर 3250 करोड़ का निवेश करेगी। सेक्टर-8 में अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड को 100 एकड़ जमीन दी गई है। 3532 करोड़ का निवेश कर इकाई स्थापित करते हुए कॉपर क्लैड लैमिनेट, पीसीबी एसेंबली, कंप्यूटर इलेक्ट्रिक उपकरण का उत्पादन किया जाएगा। यमुना सिटी क्षेत्र में बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट मेडिकल कॉलेज बनाएगा। 20 एकड़ से अधिक जमीन का आवंटित की गई है।जिस पर 532 करोड़ की लागत से कॉलेज बनाया जाएगा।

एक साल में 65 औद्योगिक भूखण्डों का आंवटन

यीडा के CEO राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राधिकरण ने 65 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया है। इनमें से औद्योगिक योजना के तहत 28 ईकाइयों को 2.32 लाख वर्गमीटर का आवंटन किया है। इनमें 1332 करोड़ का निवेश और 8783 लोगों को रोजगार मिलेगा। ई-ऑक्शन योजना के तहत 37 ईकाइयों को एक लाख वर्गमीटर जमीन का आवंटन किया गया। जिस पर 500 करोड़ का निवेश और 4800 लोगों को रोजगार मिलेगा। अफसरों ने बताया कि कुल 74 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। जिनमें 22 लाख वर्गमीटर जमीन दी गई है। उस पर 22960 करोड़ के निवेश से 31627 लोगों को रोजगार मिलेगा। Jewar Airport

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के पास बसेगा न्यू आगरा शहर

उत्तर प्रदेश सरकार नोएडा के बाद न्यू नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के बाद न्यू ग्रेटर नोएडा शहर बसाने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। अब जेवर एयरपोर्ट तथा आगरा शहर के बीच न्यू आगरा शहर बसाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जेवर एयरपोर्ट कॉरिडोर
जेवर एयरपोर्ट कॉरिडोर
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar05 Jan 2026 05:03 PM
bookmark

Jewar Airport : ग्रेटर नोएडा शहर के पास जेवर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। जेवर एयरपोर्ट से हवाई यातायात जल्दी ही शुरू होने वाला है। आने वाले समय में जेवर एयरपोर्ट के कारण उत्तर प्रदेश का पूरा नक्शा ही बदल जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार नोएडा के बाद न्यू नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के बाद न्यू ग्रेटर नोएडा शहर बसाने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। अब जेवर एयरपोर्ट तथा आगरा शहर के बीच न्यू आगरा शहर बसाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यीडा बसाएगा जेवर एयरपोर्ट के पास न्यू आगरा शहर

आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट को स्थापित करने का काम यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की अगुवाई में किया गया है। यीडा ने जेवर एयरपोर्ट के पास न्यू आगरा शहर बसाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेवर एयरपोर्ट के पास आगरा शहर तक 58 गांवों की 12 हजार हेक्टेयर जमीन पर न्यू आगरा शहर बसाया जाएगा। यीडा ने न्यू आगरा शहर को बसाने के लिए मास्टर प्लान को अंतिम रूप भी देना शुरू कर दिया है। न्यू आगरा शहर को भारत के खूबसूरत शहर चंडीगढ़ की तरह सुंदर शहर के रूप में बसाया जाएगा।

जल्दी ही पास हो सकता है न्यू आगरा शहर का मास्टर प्लान

यीडा के अधिकारी न्यू आगरा का मास्टर प्लान प्राधिकरण के बोर्ड से पास कराने की योजना पर काम कर रहे हैं। यीडा ने न्यू आगरा के मास्टर प्लान की समीक्षा दिल्ली के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA) से कराई है। SPA ने समीक्षा करके मास्टर प्लान को यीडा के पास भेज दिया है। यीडा की तरफ से मास्टर प्लान को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बोर्ड के सामने रखा जाएगा।

कम से कम 15 लाख लोगों के लिए बसेगा न्यू आगरा

न्यू आगरा शहर को 15 लाख लोगों के रहने के लिए बसाने की योजना है। न्यू आगरा शहर को जेवर एयरपोर्ट के पास से लेकर आगरा तक आगरा जिले के 58 गाँवों की 12 हजार हेक्टेयर जमीन पर विकसित किया जाएगा। न्यू आगरा शहर विकसित हो जाने के कारण उत्तर प्रदेश का पूरा नक्शा ही बदल जाएगा। उत्तर प्रदेश का आगरा शहर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। जेवर एयरपोर्ट के पास न्यू आगरा शहर बसने से उत्तर प्रदेश में दो-दो आगरा शहर हो जाएंगे। Jewar Airport

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के पास बनाएं अपना घर, आने वाली है प्लाटों की बड़ी योजना

जेवर एयरपोर्ट के पास बड़ी संख्या में आवासीय भूखंड (घर बनाने के लिए प्लाट) आवंटित किए जाएंगे। यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि जेवर एयरपोर्ट के पास चार हजार से अधिक प्लाट आवंटत करने की योजना जल्दी ही घोषित कर दी जाएगी।

यीडा लाने जा रहा 4000+ प्लॉट की बड़ी योजना
यीडा लाने जा रहा 4000+ प्लॉट की बड़ी योजना
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar26 Dec 2025 02:12 PM
bookmark

Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। किसी भी दिन जेवर एयरपोर्ट से हवाई यातायात शुरू करने की घोषणा हो सकती है। ऐसे में जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सुनहरा मौका आ गया है। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंडों (प्लॉट) की योजना घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है। जेवर एयरपोर्ट के पास बड़ी संख्या में आवासीय भूखंड (घर बनाने के लिए प्लाट) आवंटित किए जाएंगे। यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि जेवर एयरपोर्ट के पास चार हजार से अधिक प्लाट आवंटत करने की योजना जल्दी ही घोषित कर दी जाएगी।

जेवर एयरपोर्ट के पास बनाएं अपना घर

हर कोई यह सपना देखता है कि उनका घर एयरपोर्ट के पास स्थित हो। यीडा ने जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना पूरा करने की पहल की है। यीडा ने जेवर एयरपोर्ट के पास स्तिथ सेक्टर-5 में 200 वर्ग मीटर, 300 वर्ग मीटर तथा 400 वर्गमीटर के प्लॉट की योजना घोषित करने की तैयारी चल रही है। ये प्लॉट खासतौर पर उन लोगों के लिए हैं जो एयरपोर्ट के पास खुद का मकान बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही प्राधिकरण 40 वर्गमीटर के छोटे प्लॉट्स की योजना भी ला रहा है, जो मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है।

जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन खरीदने की प्रक्रिया होगी तेज

यीडा के (CEO) राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि सेक्टर-5 में जमीन खरीदने की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। जैसे ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होगी, योजना को आम लोगों के लिए खोला जाएगा। इससे पहले यीडा ने 973 आवासीय प्लॉट की योजना घोषित की थी जिसे लोगों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

जेवर एयरपोर्ट के आसपास बेहतर सुविधाओं के लिए 243 करोड़ रुपए का विकास प्रस्ताव

यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट के आसपास विकसित होने वाले आवासीय सेक्टरों के लिए 243 करोड़ रुपए का विकास प्रस्ताव तैयार किया है। इस राशि का उपयोग सडक़ों, सीवर, ड्रेनेज, बिजली, पार्क, ग्रीन बेल्ट और अन्य मूलभूत सुविधाओं के निर्माण में किया जाएगा। इसका मतलब है कि न सिर्फ आपको प्लॉट मिलेगा बल्कि आपको बेहतर सुविधाओं वाला आवासीय क्षेत्र भी मिलेगा। आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के चलते यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में रियल एस्टेट की डिमांड तेजी से बढ़ी है। निवेशकों और आम लोगों की रुचि इस क्षेत्र में बढ़ गई है। जेवर एयरपोर्ट से हवाई यातायात शुरू होते ही जेवर एयरपोर्ट के आसपास की जमीन की कीमतें दोगुनी ही नहीं बल्कि चौगुनी होने की संभावना है। इसलिए अभी निवेश करना एक सुनहरा अवसर हो सकता है। प्रापर्टी बाजार के जानकारों का कहना है कि जेवर एयरपोर्ट चालू होने के बाद जेवर एयरपोर्ट के आसपास जमीन के रेट में भारी वृद्धि होने की उम्मीद है। वर्तमान में जमीन का रेट लगभग 3500 रुपए प्रति वर्ग मीटर है। आने वाले समय में यह रेट दोगुना या चौगुना होने की संभावना है। इस लिहाज से जेवर एयरपोर्ट के पास प्रॉपर्टी में निवेश करना भविष्य के लिए सुरक्षित और लाभकारी कदम हो सकता है।जेवर एयरपोर्ट के पास प्लाटों की दूसरी योजना भी आएगी

जेवर एयरपोर्ट के पास घोषित होने वाली चार हजार प्लाटों की योजना के अतिरिक्त सेक्टर 15सी, 18 व 24ए में भी प्राधिकरण 973 आवासीय भूखंड की योजना निकालेगा। इसके लिए यूपी रेरा का पंजीकरण कराया जा रहा है। पंजीकरण होते की योजना लांच हो जाएगी। योजना में सामान्य श्रेणी में 755 भूखंड होंगे। इनका आकार 162 वर्गमीटर से लेकर 290 वर्गमीटर तक रहेगा। सबसे अधिक भूखंड 162 वर्गमीटर श्रेणी में 476 व दो सौ वर्गमीटर श्रेणी में 481 भूखंड हैं। आवासीय भूखंड के अलावा नए साल में औद्योगिक भूखंड की योजना भी निकालने की तैयारी चल रही है। Jewar Airport


संबंधित खबरें