Sunday, 19 May 2024

Chanakya Niti : जहां मूर्खों की पूजा होती है, वहां से रुष्ट हो जाती हैं धन की देवी मां लक्ष्मी

Chanakya Niti : जहां मूर्खों की पूजा होती है, वहां धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि नहीं पड़ती।…

Chanakya Niti : जहां मूर्खों की पूजा होती है, वहां से रुष्ट हो जाती हैं धन की देवी मां लक्ष्मी

Chanakya Niti : जहां मूर्खों की पूजा होती है, वहां धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि नहीं पड़ती। मां लक्ष्मी वहां से रुष्ट हो जाती हैं। वैसे भी शास्त्रों में स्पष्ट कहा गया है कि मां लक्ष्मी बहुत चंचल हैं। वे कहीं भी अधिक देर तक नहीं ठहरती हैं। और जहां मूर्खों की चलती हो, वह स्थान तो मां लक्ष्मी को बिलकुल भी प्रिय नहीं है।

ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि विश्व भर को अपनी कुशल नीतियों से चकित कर देने वाले आचार्य चाणक्य ने अपनी कृति ‘नीति शास्त्र’ में कही है। आचार्य चाणक्य ने अपनी रचना नीति शास्त्र में वैसे तो कई विषयों पर कूटनीति के कई कुशल सिद्धांत बताए हैं, लेकिन धन की देवी मां लक्ष्मी के बारे में बताए गए उनके ये सूत्र आज भी अत्यंत लोकप्रिय हैं और उपयोगी समझे जाते हैं।

Chanakya Niti in Hindi

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में दी है कई जानकारी

Chanakya Niti : मान्यता है कि मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है और जीवन धन्य हो जाता है। अपनी रचना ‘नीति शास्त्र’ के माध्यम से आचार्य चाणक्य कहते हैं कि तीन स्थान ऐसे हैं, जहां मां लक्ष्मी स्वयं चलकर आती हैं। आचार्य चाणक्य का कहना है:

मूर्खा यत्र न पूज्यन्ते धान्यं यत्र सुसञ्चितम्।
दाम्पत्ये कलहो नास्ति तत्र श्री: स्वयमागता॥

घर में कपूत होने से धन का नाश निश्चित

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस घर या जगह पर मूर्खों की पूजा या प्रशंसा नहीं होती है, उस स्थान पर धन की देवी मां लक्ष्मी अवश्य विराजती हैं। इसका मतलब यह है कि घर में कपूत होने से धन का नाश होना निश्चित है। वहीं, मूर्खों की राय लेकर काम करने से असफलता मिलने की संभावना अधिक रहती है। इससे धन की हानि होती है।

इसके अलावा जिन घरों में अन्न का भंडारण अधिक होता है, उन घरों में मां लक्ष्मी अवश्य विराजती हैं। अन्न भंडारण से मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं। उनकी कृपा से घर में अन्न और धन की कभी कमी नहीं होती है। अतः घर में भविष्य या संकट काल हेतु भी अन्न का भंडारण करना चाहिए। इससे धन की देवी मां लक्ष्मी भी प्रसन्न रहती हैं। उनकी कृपा घरवालों पर हमेशा बरसती है।

गृह क्लेश को लेकर भी आचार्य चाणक्य ने बड़ी बात कही है। उनके अनुसार जिस घर में वास्तु दोष के कारण परिवार के सदस्यों में कलह रहता हो या कुंडली मिलान में गुण न मिलने के कारण पति-पत्नी के बीच क्लेश का वातावरण रहता हो, उस घर में मां लक्ष्मी नहीं ठहर सकतीं। वहीं, जिन घरों में पति-पत्नी के रिश्ते मधुर और मजबूत होते हैं, उन घरों में मां लक्ष्मी स्वयं चलकर आती हैं।

Greater Noida : 8 साल की बच्ची को सांड ने सड़क पर पटका, किया घायल Video

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post