Sunday, 19 May 2024

रमा एकादशी पर किया ये काम, तो मिलेगा लक्ष्मी प्राप्ति का सुख 

रमा एकादशी कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी तिथि के दिन मनाई जाती है. दिवाली से पूर्व आने वाली रमा एकादशी देवी लक्ष्मी के आगमन की सूचक बनती है

रमा एकादशी पर किया ये काम, तो मिलेगा लक्ष्मी प्राप्ति का सुख 

Rama Ekadashi Upay : रमा एकादशी कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी तिथि के दिन मनाई जाती है. दिवाली से पूर्व आने वाली रमा एकादशी देवी लक्ष्मी के आगमन की सूचक बनती है. देवी लक्ष्मी का एक नाम रमा भी होता है अत: इस समय पर किया जाने वाला लक्ष्मी पूजन समस्त प्रकार के शुभ फल देने वाला होता है. हर एकादशी अपने आप में विशेष परिणाम देती है और उसी रुप में कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी का समय लक्ष्मी आगमन के लिए अत्यंत विशेष बन जाता है.

रमा एकादशी पूजन मुहूर्त 

रमा एकादशी का व्रत बृहस्पतिवार के दिन 9 नवम्बर 2023 के दिन रखा जाएगा. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 08 नवम्बर 2023 को सुबह 08:23 से होगा. रमा एकादशी तिथि की समाप्ति 09 नवम्बर 2023 को 10:41 पर होगी. उदया तिथि के अनुसार 9 नवंबर को यह व्रत किया जाएगा. रमा एकादशी के लिए पारण का समय 10 नवंबर के दिन संपन्न होगा.

रमा एकादशी पूजन विधि 

रमा एकादशी के दिन को श्री विष्णु के पूजन हेतु प्रात: काल से ही तैयारियां आरंभ हो जाती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस तिथि पर कार्तिक माह का समय होना और साथ ही एकादशी तिथि का योग होना विशेष होता है. भगवान विष्णु के नाम सुमिरन के साथ लक्ष्मी पूजन भी मुख्य होता है. इस एकादशी के दिन भक्त के सभी दुख दर्द भी दूर हो जाते हैं धन का आगमन होता है.

रमा एकादशी के दिन श्री विष्णु का जी के नाम स्मरण से पूजा आरंभ होती है. भगवान को सामर्थ्य अनुसार फल-फूल, धूप दीप इत्यादि के साथ पूजन करते हैं. एकादशी के दिन रात्रि जागरण करना महत्वपूर्ण होता है. इसके बाद अगले दिन ब्राह्मण को दान दक्षिणा देकर व्रत को पूरा किया जाता है.

रमा एकादशी उपाय 

रमा एकादशी के दिन कुछ उपायों को कर लेने से जीवन आर्थिक सुख समृद्धि के साथ साथ वैवाहिक जीवन के सुख का भी बहुत विशेष फल दिलाता है. यदि दांपत्य जीवन में कोई कलह मौजूद है तो एकादशी के दिन श्री विष्णु जी के साथ श्री लक्ष्मी का गठबंधन करना जीवन वैवाहिक जीवन के सुखों को दूर करने वाला होता है.

धन लाभ को पाने के लिए रमा एकादशी के दिन कच्ची हल्दी को पूजा स्थान में रखें तथा पूजन के पश्चात हल्दी पर तिलक लगाकर इस हल्दी को विष्णु मंदिर में रख आना चाहिए. इस कार्य के द्वारा जल्द ही व्यक्ति के धन से जुड़ी परेशानियां धीरे धीरे समाप्त होने लगती हैं.

एस्ट्रोलॉजर राजरानी

कमल का फूल ना मिले तो इन फूलों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, धन- धान्य से भरेंगे भंडार

Related Post