Sunday, 26 January 2025

पौष पूर्णिमा पर बरसेगा धन और मिलेगा मान-सम्मान,जानिए शुभ समय

पौष पूर्णिमा पर किये जाने वाले विशेष उपाय जिसे करने से बरसेगा धन और मिलेगा मान-सम्मान,जानिए शुभ समय

पौष पूर्णिमा पर बरसेगा धन और मिलेगा मान-सम्मान,जानिए शुभ समय

Paush Purnima 2024 हिंदू धर्म मे प्रत्येक माह मे पड़ने वाली पूर्णिमा का अपना महत्व होता हैं । पौष माह की पूर्णिमा का भी बहुत महत्व होता हैं, इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर मे धन-धान्य की कमी नही होती हैं ।

कब हैं पौष पूर्णिमा:

Paush Purnima 2024 : साल 2024 की पौष पूर्णिमा 25 जनवरी दिन गुरुवार 2024 को पड़ रही हैं । इस दिन स्नान दान के साथ माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु और सूर्य नारायण की पूजा का विशेष महत्व हैं । इस दिन किये गये उपायों से आप माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु जी कीविशेष रूप से कृपा पा सकते हैं। धर्म ग्रंथो के मतानुसार इस दिन हरिद्वार और प्रयागराज संगम में स्नान करने का विशेष महत्व हैं । इस दिन धन के लिये किये गये उपाय विशेष रूप से फलदायी होते हैं । आइये जानते हैं वो कौन से उपाय है जिन्हे अपनाकर आप सुख और समृद्धि पा सकते हैं ।

पौष पूर्णिमा पर किये जाने वाले उपाय:

1) इस दिन माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करे और खीर का भोग लगाये। इसके साथ ही पूर्णिमा के दिन कनकधारा स्त्रोत, श्री सूक्त और विष्णु (भगवान विष्णु मंत्र) सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और धन का आगमन भी हो सकता है । भोग की खीर भी ग्रहण करनी चाहिए इससे माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है और धन आगमन के रास्ते बनते है ।

2) इस दिन सूर्य पूजा का भी विशेष महत्व हैं इस दी सूर्य पूजा के साथ उपवास रखना चहिये और नमक का सेवन नहीं करना चहिये। इस दिन की गयी सूर्य पूजा से मान सम्मान मे बढ़ोत्तरी होती हैं और कुंडली मे सूर्य के अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता हैं ।

3) इस दिन चंद्र देव को जल मे अक्षत और पुष्प डाल कर अर्घ्य देना चाहिये माता लक्ष्मी की पूजा मे 11 पीली कौड़ियों को हल्दी लगा कर पूजा करे इसके बाद इसे लाल या पीले कपड़े मे बांध कर तिजोरी मे या धन स्थान पर रखना चाहिए । इस दिन किये गये उपाय से धन में वृद्घि होती और मान सम्मान की प्राप्ति होती हैं ।

4) पितरो का आशीर्वाद पाने के लिये इस दिन स्नान दान का विशेष महत्व हैं । इस दिन पितरो को काले तिल से तर्पण करने से और दान करने से पितर प्रसन्न होते हैं ।

5) इस दिन माता लक्ष्मी के मंत्रो का जाप करने से माता की कृपा आसानी से प्राप्त होती हैं । मंत्र हैं ‘ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम: ‘ इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।

इस दिन ज्योतिषिय मतानुसार कुछ विशेष योग भी बन रहे है । इन योगो मे की गयी पूजा और स्नान दान विशेष फलदायी माना जाता हैं ।

गुरु पुष्य योगः 25 जनवरी सुबह 08:16 बजे से 26 जनवरी सुबह 07:03 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योगः 25 जनवरी को पूरे दिन
अमृत सिद्धि योगः 25 जनवरी सुबह 08:16 बजे से 26 जनवरी सुबह 07:03 बजे तक
रवि योगः 25 जनवरी सुबह 07:03 बजे से 08:16 बजे तक
इस दिन लड़ाई झगड़े से बचना चहिये और मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए ।

पहले दिन ही करोड़पति बन गए रामलला, जानें कितने करोड़ रुपये चढ़े

Related Post