Sunday, 26 January 2025

भारत की पौराणिक महिलायें: प्रथम ऋषिका,अगस्त्य ऋषि की पत्नी लोपामुद्रा

Mythological women of India : भारत की पौराणिक महिलायें जिन पर हमें गर्व है। प्रथम ऋषिका वीर दृढस्यु की माता लोपामुद्रा…

भारत की पौराणिक महिलायें: प्रथम ऋषिका,अगस्त्य ऋषि की पत्नी लोपामुद्रा

Mythological women of Indiaभारत की पौराणिक महिलायें जिन पर हमें गर्व है। प्रथम ऋषिका वीर दृढस्यु की माता लोपामुद्रा :

अगस्त्य ऋषि की पत्नी कौन थी

सनातन वैदिक साहित्य और संस्कृति में नारी का स्थान सदा ही सबसे ऊंचा रहा । इसी लिये उसके नाम के साथ सदैव सम्मान में देवी शब्द जोड़ा जाता है। प्रथम ऋषिका के रूप में ऋग्वेद की ऋचाओं की दृष्टा के रूप में अगस्त्य ऋषि की पत्नी लोपामुद्रा का नाम उल्लेखनीय है । उन्हें कौशिकी और कावेरी के नाम से जाना जाता है। इस पृथ्वी पर वह स्वयं एक क्रियाशील रचनात्मक नारी के रूप में प्रकट हुईं दो विपरीत ध्रुवों का सुंदर समन्वय हैं ऋषिका लोपामुद्रा । विदर्भ देश की राजकुमारी होकर राजसी ऐश्वर्य सुख भोग में पली लोपामुद्रा का एक ऋषि की पत्नी होकर कौशेय वस्त्र धारण करना उनके त्याग और बलिदान की कहानी कहता है।

राजकुमारी होकर जिया तपस्विनी का जीवन

अगस्त्य ऋषि के विदर्भ राज से विवाह के लिये उनकी राजकन्या का हाथ मांगना विदर्भ राज को संकोच में डाल देता है । वह कैसे राज वैभव में पली अपनी एकमात्र कन्या को वन-वन मे भटकते हुये एक तपस्वी को सौप दें । वह उसे कैसे राज सुख दे पायेगा । विषय चिंतनीय था दूसरी ओर मना करने पर उनके क्रोध का शिकार होकर शापित होना । अजीब दुविधा में फंसा मन ऐसे मैं स्वयं आगे आकर लोपामुद्रा ऋषि अगस्त्य का पति रूप में वरण कर अपने पिता और विदर्भ की जनता को इस धर्मसंकट से उबार कर उनके साथ विवाह करती हैं।विदा होकर उनके साथ जाने से पहले अगस्त्य ऋषि कहते हैं कि मेरे आश्रम में तुम इस राजसी वेष को त्याग कौशेय वस्त्र धारण कर तपस्विनी के रूप मे ही आश्रम मे प्रवेश कर सकती हो । लोपामुद्रा पति की बात सारे राजसी वस्त्राभूषण उतार कर कौशेय वस्त्र धारण कर तपस्विनी के रूप में परिवर्तित होकर एक नया जन्म ले आश्रम में प्रवेश करती है। अब उसका एकमात्र कार्य तपस्या के साथ पति की सेवा करना था । वह अपनी साधना के द्वारा वेद के ऋचाओं की मंत्रदृष्टा बनकर प्रथम ऋषिका बन चुकी थी । अगस्त्य ऋषि ने संतान की इच्छा से जब उनके साथ समागम करना था तो लोपामुद्रा ने उन महान ऋषि को अपनी ही शर्तों पर झुकने के लिये विवश कर दिया।

ऋषि को अपनी शर्तों पर झुकने के लिये विवश किया

लोपामुद्रा का स्पष्ट कथन था यह शरीर योग की साधना और तपस्या में इतना कृशकाय हो चुका है कि इससे मैं आपकी इच्छा पूर्ण नहीं कर सकती । यदि आपको संतान की इतनी ही कामना है तो विवाह के पूर्व में जिस राजसी शैय्या पर शयन कर तमाम सुखों को भोगती पली हूं उसी रूप में ही आने पर उस सुख वैभव के साथ ही आपको आपके योग्य संतान संतान दे पाऊंगी । अब परीक्षा की बारी अगस्त्य ऋषि की थी । एक सन्यासी कहां से यह सब जुटाये । समस्या का समाधान भी लोपामुद्रा ने ही सुझाया । आपकी तपस्या और बल के समक्ष सभी नत मस्तक आप जिसके पास भी जाओगे वह आपको मना नही कर सकता । सत्य और धर्म पर आधारित धन ही स्वीकार होगा । इसके लिये राजाओं के पास से निराश होकर उनके साथ ही वह दैत्यराज प्रहलाद के वंशज इल्विल के पास गये । इल्विल ने उनका स्वागत सत्कार करते हुये आने का उद्देश्य जानकर कहा कि यदि आप मेरे सभी प्रश्नो का सही उत्तर देंगे तभी मैं आपकी मुंह मांगी मुराद पूरी करूंगा । अंत में इल्विल के प्रश्नों का सटीक उत्तर देने के बाद परितोष मैं उन राजाओं को भी उपहार देक अगस्त्य ऋषि अपने आश्रम आये और उस धन से सभी प्रकार के राजसी वैभव जुटा कर एक राजकुमारी के रूप में ही लोपामुद्रा के सज्जित हो श्रृंगार करने पर उसी प्रकार की शैय्या का सुख भोगते हुये लोपामुद्रा के साथ संतान प्राप्ति की इच्छा पूर्ण की।

Mythological women of India  सात वर्ष तक दृढस्यु को गर्भ में रखा

लोपामुद्रा ने सात वर्ष तक उनकी संतान को गर्भ में रख कर उसको एक सुंदर सुदृढ़ ऋषि बालक के रूप में जन्म दिया । जिसका नाम दृढस्यु था । वह अपने पिता के समान ही वेदवेदांग शस्त्र-शास्त्र सभी का अध्ययन करते हुये वेद की ऋचाओं के मंत्रदृष्टा बने उनके पराक्रम से उनका नाम सुनकर ही शत्रु धराशायी हो जाते । भगवान श्री राम जब 14 वर्ष के वनवास के समय दण्डकारण्य आये तो वह अपने गुरु वशिष्ठ मुनि के बड़े भाई अगस्त्य ऋषि के आश्रम में आकर रुके उस समय लोपामुद्रा ने देवी सीता को बला और अति बला विद्या के साथ ही *त्रिपुर सुंदरी रहस्य *एवं *श्रीविद्या *का ज्ञान दिया जिसके कारण वह रावण की कैद में भूख प्यास को सहन करती 13 माह तक रह सकीं । श्री राम और लक्ष्मण को रावण से जीतने के लिये आदित्य स्त्रोत के साथ ही कभी समाप्त न होने वाले तूणीर से भरा तरकस प्रदान किया । युद्ध विद्या में पूर्ण रूप से पारंगत करने का कार्य उनके पुत्र दृढस्यु का था । ऐसे वीर ऋषि पुत्र की माता थी लोपामुद्रा जिनके आगे स्वयं अगस्त्य ऋषि को भी नत मस्तक होना पड़ा । Mythological women of India
उषा सक्सेना

इस साल बनने जा रहा है अति शुभ गुरु पुष्य योग, पाएं सफलता का सुख

Related Post