Sunday, 19 May 2024

छठ घाटों पर महिला की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड की होगी तैनाती

Security on Chhath festival गाजियाबाद। यूपी सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर छठ पर्व पर महिलाओं की सुरक्षा…

छठ घाटों पर महिला की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड की होगी तैनाती

Security on Chhath festival गाजियाबाद। यूपी सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर छठ पर्व पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम हिंडन घाट पर और पूजा स्थल पर एंटी रोमियो स्क्वायड सादी वर्दी में तैनात रहेंगे। अगर असामाजिक तत्व छठ पर्व पर भीड़ का मौका उठाकर अपनी सामाजिक सोच के चलते छेड़छाड़ और मौज मस्ती की सोच रहे हैं तो वह हो जाएं सावधान। योगी सरकार में असामाजिक तत्वों की खैर नहीं। अभद्रता करने वाले और कानून तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा।

सुरक्षा के लिए छठ घाटों पर एंटी रोमियो स्क्वायड होगी तैनात

मुख्यमंत्री की आदेशों का पालन करते हुए गाजियाबाद कमिश्नरेट की तरफ से महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए छठ घाटों पर एंटी रोमियो स्क्वायड मौजूद रहेंगे अगर कोई भी बदतमीजी करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे अभद्रता का खामियाजा साथ के साथ भुगतना पड़ेगा। सबसे बड़ी बात यह है की एंटी रोमियो स्क्वायड सादे कपड़ों में भी मौजूद रहेंगे ताकि वह आसानी से उन्हें दबोच सकें। गाजियाबाद कमिश्नरेट की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि शहर के सभी छठ घाटों पर महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए सभी छठ घाटों पर सुरक्षा का विशेष प्रबंध रहेगा।

प्रशासन ने छट पर सुरक्षा के लिए अधिकारियों को अलर्ट किया

गाजियाबाद पुलिस प्रशासन अब आगामी छठ पूजा और देव दीपावली को लेकर अलर्ट मोड में है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीनों जिले के पुलिस आयुक्तों को छठ और देव दीपावली पर सुरक्षा के भुगतान का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

Security on Chhath festival News in hindi 

यातायात डायवर्सन के इंतजाम किए गए हैं

सभी जिलों और कमिश्नरेट के अलावा पुलिस अधिकारियों को छठ और देव दीपावली की तैयारी के संबंध में समीक्षा की बैठक करते हुए रिपोर्ट मुख्यालय भेजने को कहा गया है। इसी के साथ ट्रैफिक रूट डायवर्जन और जाम से निपटने की स्थिति की समीक्षा के लिए भी कहा गया है। गाजियाबाद यातायात पुलिस ने छठ पर्व के दिन 19 अक्टूबर को डायवर्सन के एडवाइजरी जारी कर दी है।

पूरे पुलिस विभाग को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया

पुलिस उपायुक्त आयुक्त लेवल के सभी उच्च अधिकारी के निर्देश में छठ घाट पर सुरक्षा की कड़ी निगरानी की जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस कमिश्नर ने सभी जिले के उच्च अधिकारियों से लेकर चौकी तक सभी को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। घाटों पर महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। छठ घाटों पर भी एंटी रोमियो टीम तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रस्तुति मीना कौशिक

यीडा की मिक्‍स लैंड यूज योजना में दो बड़ी कंपनियां करेंगी निवेश, बड़े पैमाने पर मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post