Qutub Minar Row : कुतुब मीनार में पूजा या नमाज की इजाजत नहीं

Qutubminar
Qutub Minar Row
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:57 AM
bookmark

Qutub Minar Row : देश की राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध कुतुब मीनार में पूजा की मांग को लेकर दायर हिंदू पक्ष की याचिका का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने विरोध किया है। एएसआई ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में कहा, कि कुतुब मीनार की पहचान बदली नहीं जा सकती है। इतना ही नहीं पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने कहा कि यहां पर पूजा या नमाज की इजाजत दिया जाना संभव नहीं होगा।

Qutub Minar Row

गौरतलब है कि साकेत कोर्ट कुतुब मीनार परिसर के अंदर हिंदू और जैन देवी-देवताओं की बहाली तथा पूजा के अधिकार की मांग वाली याचिका दायर की गई। याचिका में दावा किया गया है कि कुतुब मीनार परिसर में हिंदू देवी देवताओं की कई मूर्तियां मौजूद हैं। याचिका पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने अपना जवाब कोर्ट में दाखिल किया है। जिसमें ASI ने कहा, कि कुतुब मीनार को वर्ष 1914 से संरक्षित स्मारक का दर्जा मिला हुआ है। साथ ही कहा, कुतुब मीनार की पहचान बदली नहीं जा सकती और न ही स्मारक में पूजा की अनुमति दी जा सकती है।

कुतुब मीनार परिषद के स्थित मस्जिद के इमाम मौलाना शेर मोहम्मद की ओर से दावा किया गया है कि एएसआई ने मस्जिद परिसर में नमाज पढ़ने से अब रोक लगा दिया है। शेर मोहम्मद ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ जब कुतुब मीनार परिषद स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने पर रोक लगाया गया हो। दिल्ली वक्फ बोर्ड द्वारा मुझे इस मस्जिद का इमाम नियुक्त किया गया था मैं 47 सालों से मस्जिद का इमाम हूं। मगर इन 47 सालों में ऐसा पहली बार है जब मस्जिद परिसर में नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगाया गया हो।

कुतुब मीनार परिसर स्थित मस्जिद के इमाम मौलाना शेर मोहम्मद द्वारा बताया गया कि कुतुब मीनार घूमने आने वाले बहुत से बाहरी पर्यटक नियमित तौर पर मस्जिद में नमाज पढ़ने आया करते हैं। मगर एएसआई द्वारा 13 मई से नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया जिसके कारण अब यहां कोई नमाज नहीं पढ़ता अब तो हम भी कुतुब मीनार परिसर स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने नहीं जाया करते।

इमाम शेर मोहम्मद ने आगे कहा कि हमने इस मामले को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से लिखित में अनुमति मांगी है कि हमें कुतुब मीनार परिसर स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने दिया जाए। साथ ही अगर एएसआई द्वारा इसकी अनुमति नहीं दी जाती है तो हम जल्द ही इस मामले को लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री से भी मिलेंगे तथा उनसे यह मांग करेंगे कि हमें कुतुब मीनार परिसर स्थित मस्जिद में दोबारा से नमाज पढ़ने की अनुमति प्रदान की जाए।

कुतुब मीनार परिसर मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष द्वारा यह लगातार दावा किया जाता रहा है कि यह पहले एक मंदिर था जिसे बाद में तोड़कर मस्जिद बना दिया गया। का दावा है कि यह पुराने वक्त में हिंदुओं और जैनों का मंदिर था उस वक्त यहां 27 मंदिरे हुआ करती थी जिसे बाद में मुस्लिम शासकों ने तोड़कर मस्जिद बना दिया। हिंदू पक्ष की ओर से यह लगातार मांग की जा रही कि उन्हें कुतुब मीनार परिसर स्थित मस्जिद में पूजा करने की अनुमति दी जाए उनका कहना है कि यह मस्जिद नहीं बल्कि मंदिर है।

गौरतलब है कि आज कुतुब मीनार परिसर में मौजूद मस्जिद मैं पूजा करने की अनुमति तथा हिंदू देवी देवताओं की पुनर्स्थापना की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई होनी है। हिंदू पक्ष का दावा है कि जैन तथा हिंदू मंदिरों को तोड़कर या मस्जिद बनाई गई है, अतः हमें यहां पूजा करने की अनुमति दी जाए। इस याचिका को लेकर आज दिल्ली के साकेत कोर्ट में सुनवाई होगी।

अगली खबर पढ़ें

Rail blockade नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन ठप, 50 ज्यादा ट्रेन रद्द

Bihar top news train
Rail blockade
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:18 AM
bookmark

Rail blockade : बिहार के लखीसराय जनपद के बड़हिया में पिछले 24 घंटों से चल रहे रेल चक्का जाम (Rail blockade) आंदोलन के चलते नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। इस रूट पर चलने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 80 से अधिक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। इन ट्रेनों का मार्ग बदले जाने से इस रुट से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेल व जिला प्रशासन के काफी समझाने के बाद भी आंदोलनकारी मानने को तैयार नहीं हैं।

Rail blockade

रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार नई दिल्ली-हावड़ा मार्ग की हावड़ा, टाटा एवं दक्षिण से आने वाली ट्रेनों को किऊल से गया, नवादा, तिलैया के रास्ते और भागलपुर की तरफ से आने वाली ट्रेनों को मुंगेर के रास्ते परिचालन किया है। इधर बड़हिया रेलवे स्टेशन पर कोरोना से पूर्व रुकने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रविवार से शुरू चक्का जाम आंदोलन और उग्र होने की उम्मीद है। बड़हिया स्टेशन पर अप पाटलीपुत्र एक्सप्रेस अब भी खड़ी है, जबकि डाउन लाइन की पटरी पर लाल झंडा गाड़कर आंदोलन कर रहे लोगों का कब्जा है।

लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार, एसपी पंकज कुमार, दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम विभूति भूषण गुप्ता सहित अन्य अधिकारी रविवार की रात बड़हिया स्टेशन से हट गए। इससे पहले कई दौर की वार्ता एडीआरएम और आंदोलनकारियों से हुई लेकिन बेनतीजा रही।

बड़हिया के लोग मांग के अनुरूप सभी ट्रेनों के ठहराव संबंधी आदेश पत्र की मांग कर रहे थे जबकि एडीआरएम आश्वासन दे रहे थे। लेकिन आंदोलन कर रहे लोगों ने नहीं माना। अंत में एडीआरएम ने तत्काल हटिया-पटना-हटिया पाटलिपुत्र का ठहराव अगले दिन से देने का मौखिक आश्वासन दिया। बावजूद बड़हिया के लोग नहीं माने। अंत मे सभी अधिकारी वहां से आधी रात को चल दिये। जीआरपी, आरपीएफ, जिला पुलिस बल अब भी वहां मौजूद है।

अगली खबर पढ़ें

Weather update- बदला मौसम का मिजाज, यूपी बिहार में भारी बारिश की चेतावनी

Picsart 22 05 23 12 11 04 270
मौसम की ताजा जानकारी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 May 2022 05:42 PM
bookmark
Weather update- प्रचंड गर्मी के बीच अब मौसम का मिजाज (Weather Update) कुछ बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। बीती रात देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर में तेज रफ्तार से आई आंधी और बारिश से गर्मी में कुछ राहत देखने को मिली। यूं तो मौसम के बदले हुए मिजाज से गर्मी से तो थोड़ी राहत मिली है लेकिन आंधी और बारिश ने काफी नुकसान भी किया है। देश की राजधानी दिल्ली में चली तेज रफ्तार की हवाओं की वजह से कई जगह पर पेड़ गिर गए हैं, जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया है। तेज बारिश वह हवा की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोक दी गई हैं। इसके साथ ही 24 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इन इलाकों में तेज आंधी और बारिश का नजारा -

बीती रात देश की राजधानी दिल्ली समेत आसपास के कई जिलों में, आंधी और बारिश का मौसम देखने को मिला। गाजियाबाद, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद, औरंगाबाद, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अलीगढ़, कासगंज, मुरादाबाद, बरेली, बरसाना इत्यादि जिलों में देर रात से ही शुरु हुई बरसात सुबह 9:00 बजे तक चलती रही। बारिश की वजह से तेज गर्मी से तो थोड़ी राहत मिली है लेकिन दिल्ली एनसीआर में कई इलाकों में यातायात बाधित होने से लोगों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती बहराइच सीतापुर अंबेडकर नगर रायबरेली व बलरामपुर में सुबह हुई तेज आंधी और बारिश की वजह से कई जगह पेड़ और छप्पर गिरने से 10 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इसके साथ ही संबंधित मुश्किलें भी सामने आई है।

मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के किन जिलों में बारिश की संभावना की है व्यक्त -

मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर (Weather Update by forecasting department) किया है कि आज उत्तर प्रदेश राज्य के सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, देवरिया, कुशीनगर गाजियाबाद गोरखपुर बुलंदशहर मेरठ सहारनपुर शामली मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर में आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
QUAD Summit 2022-पीएम मोदी के जापान दौरे से भड़का चीन, जाने वजह
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार राज्य के सीतामढ़ी, गोपालगंज, बेगूसराय, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, कटिहार, भागलपुर, चंपारण दरभंगा, मुजफ्फरपुर इत्यादि इलाकों में आज बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं।