New Delhi News : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दावे से सियासी सनसनी

Download 1 4
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:30 AM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। देश की राजधानी की सियासत पर इन दिनों पूरे देश की नजर है। भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच वार-पलटवार का सिलसिला चल रहा है। नई शराब नीति के बाबत मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में उनके घर सीबीआई की छापेमारी के बाद जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है। इन सबके बीच, मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर एक सनसनीखेज दावा किया है। इसमें मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा का संदेश उनके पास आया है और आम आदमी पार्टी तोड़कर भगवा पार्टी में उन्हें शामिल होने के लिए कहा गया है। अपने ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने लिखा कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- ‘आप’ तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई, ईडी के केस बंद करवा देंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो। दूसरी ओर भाजपा ने सिसोदिया पर पलटवार किया है। भाजपा के प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सिसोदिया जैसे भ्रष्टाचारियों के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं है। यह पूरी तरह से फेक दावा किया गया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह केजरीवाल का ही मॉडल है कि एक ही व्यक्ति के पास शिक्षा विभाग भी है और शराब विभाग भी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि केजरीवाल मॉडल ही भ्रष्टाचार का मॉडल है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल शराब राज लेकर आए हैं। इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा था कि केंद्र, सीबीआई और भाजपा 2024 में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के एकमात्र मकसद से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि देश में अब कोई भी पार्टी के बारे में बात नहीं कर रहा है। लोग केजरीवाल को मौका देने के बारे में सोच रहे हैं। वह आप के लिए भविष्य के किसी भी राजनीतिक गठबंधन को लेकर भी गैर-प्रतिबद्ध दिखे और कहा कि राजनीतिक दलों को एक-दूसरे की पीठ खुजाने की मानसिकता से बाहर आना चाहिए। सिसोदिया ने आबकारी नीति में 2021-22 में कथित अनियमितताओं को लेकर अपने आवास पर सीबीआई की छापेमारी के दो दिन बाद कहा कि एक मौका केजरीवाल को देने की बात अब राष्ट्रीय स्तर की बात बन गई है।
अगली खबर पढ़ें

Job Update- क्लर्क के 759 पदों पर रिक्तियां जारी, 27 अगस्त से पहले करें आवेदन

Picsart 22 08 22 10 45 36 566
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Aug 2022 04:22 PM
bookmark
Highcourt Clerk- सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में 759 क्लर्क पदों (Highcourt Clerk) पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.gov.in पर 27 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी-

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Highcourt Clerk) में जारी किए गए पदों की कुल संख्या - 759 क्लर्क पद शैक्षिक योग्यता - जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार को मैट्रिक में एक विषय के रूप में पंजाबी भाषा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। उम्मीदवार को कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए। आयु सीमा-  जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां -

आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि - 6 अगस्त 2022 आवेदन करने की आखिरी तिथि- 27 अगस्त 2022 परीक्षा तिथि- अक्टूबर अथवा नवंबर माह में आवेदन शुल्क - जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु आवेदन शुल्क ₹825/- निर्धारित किया गया है।

कैसे करें आवेदन-

जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.gov.in पर जाएं और यहां पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
Govt Job 2022: हेल्थ डिपार्टमेंट में 400 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
अगली खबर पढ़ें

J&K News : कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट के परिवार से मिलने से रोकने के लिए मुझे नजरबंद किया गया : महबूबा

Mahbooba 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:33 AM
bookmark
Srinagar : श्रीनगर। ‘मैं कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) सुनील कुमार भट (Sunil Kumar Bhat) के परिवार से मिल न सकूं, इसलिए मुझे नजरबंद (House Arrest) कर दिया गया। यह दावा किया है जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री (Ex CM) और पीडीपी अध्यक्ष (PDP President) महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने। महबूबा मुफ्ती ने अपने आवास के दरवाजे पर लगे ताले और सीआरपीएफ (CRPF) वाहन की तस्वीरें पोस्ट कीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार (Indian Government) अपनी संवेदनहीन नीतियों (Senseless Policies) के जरिए कश्मीरी पंडितों की दशा को और बदतर बनाना चाहती है। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत सरकार अपनी संवेदनहीन नीतियों के जरिए कश्मीरी पंडितों की दशा को और बदतर बनाना चाहती है। इन नीतियों के चलते उन लोगों की निशाना बनाकर हत्या की गई, जिन्होंने पलायन नहीं करने का फैसला किया। हमें अपने मुख्य दुश्मन के रूप में पेश करने की सोच के तहत मुझे नजरबंद करके रखा गया है। उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा कि प्रशासन ने चोटीगाम में सुनील कुमार भट के परिवार से मिलने की मेरी कोशिशों पर पानी फेर दिया। दूसरी ओर, प्रशासन का दावा है कि हमें हमारी सुरक्षा के मद्देनजर बंद किया गया है, जबकि वे खुद घाटी के हर नुक्कड़ पर जाते हैं। गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह कश्मीरी पंडित समुदाय के चौथे सदस्य, जबकि सातवें नागरिक थे, जिनकी एक मई के बाद से आतंकवादियों ने निशाना बनाकर हत्या की। सुनील कुमार भट की हत्या को लेकर घाटी के लोगों में काफी नाराजगी है।