शाही शादी: देश में एक ऐसी भव्य शादी होने जा रही है, जिसमें 3 लाख से भी ज्यादा लोगों को न्यौता दिया गया है। इस शादी में एक-दो नहीं पूरे 3 रिसेप्शन होंगे। ये शाही शादी 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में सम्पन्न होगी। ये शादी है बीजेपी के एमएलए और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई और सिक्किम में एसडीएम के पद पर तैनात रही परी बिश्नोई की भव्य शादी।
शर्मिष्ठा का खुलासा: प्रणब दा जानते थे, उन्हें पीएम नहीं बनाया जाएगा
ऐसे होगा इस शाही शादी का आयोजन
22 दिसंबर को उदयपुर में होने वाली इस शाही शादी के लिए देशभर, विशेषकर 3 राज्यों के 3 लाख से भी अधिक लोगों को न्योता भेजा गया है। इसी साल अप्रैल महीने में भव्य और परी की सगाई हुई थी और अब 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में दोनों शादी करने जा रहे हैं। शादी के बाद देश में अलग-अलग जगहों पर दिल्ली, हरियाणा एवं राजस्थान में रिसेप्शन का आयोजन भी होगा।
पहला रिसेप्शन राजस्थान के पुष्कर में 24 दिसंबर को होगा। इसके बाद हिसार जिले के आदमपुर में 26 दिसंबर को दूसरा रिसेप्शन होगा। इसमें डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद आखिर में 27 दिसंबर को नई दिल्ली में रिसेप्शन होगा। इस रिसेप्शन में केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी के कई नेताओं सहित वीआईपी मेहमानों के शामिल होंगे। इस भव्य शादी को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
Wed in India: क्या है पीएम मोदी का नया नारा, कहां शादी करने की दी राय
हरियाणा के आदमपुर के 55 गांवो को मिला है शाही शादी का आमंत्रण
हरियाणा के हिसार में अपनी राजनीतिक विरासत रखने वाले राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता स्वर्गीय भजन लाल के पुत्र और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने हिसार के आदमपुर में 55 गावों का दौरा किया और क्षेत्र के लोगों को बेटे की शादी का निमंत्रण दिया।
उन्होंने कहा कि “मेरी शादी के वक्त मेरे पिता भजन लाल ने आदमपुर के सभी गांवों में न्योता दिया था। पूरा आदमपुर हमारा परिवार है, इसलिए मैं भी अपने पिता की तरह अपने बेटे की शादी का न्योता देने यहां आया हूं।”
प्रणब मुखर्जी और मोदी: क्या सोच थी प्रणब दा की, पीएम मोदी के बारे में
शाही शादी: कौन हैं दूल्हा-दुल्हन भव्य और परी?
दुल्हन परी कुछ समय पहले तक एसडीएम के तौर पर सिक्किम के गंगटोक में तैनात थीं, लेकिन कुछ महीने पहले परी को हरियाणा कैडर मिल गया है। तो वहीं भव्य बिश्नोई आदमपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और उनके पिता कुलदीप बिश्नोई पूर्व सांसद हैं, जबकि उनके दादाजी हरियाणा के पूर्व सीएम थे। परी राजस्थान के अजमेर की रहने वाली हैं।
परी ने न केवल यूपीएससी की परीक्षा पास की, बल्कि उन्होंने 30वीं रैंक भी हासिल की थी। परी का परिवार भी सिविल सेवा से जुड़ा रहा है और इस समय अजमेर में रहता है। वहीं बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई की बात करें, तो उन्होंने साउथ ऑक्सफोर्ड से डिग्री हासिल की है। वो इस समय विधानसभा में आदमपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।