हर लड़की छिपाकर रखती है ये राज, कहीं आप तो नहीं बन रहे मूर्ख?
Makeup Removal: मेकअप हर लड़की के कॉन्फिडेंस और खूबसूरती का खास हिस्सा होता है लेकिन इसे सही तरीके से हटाना भी बेहद जरूरी है। सही मेकअप रिमूवर, डबल क्लिंजिंग और आंखों‑होंठों की खास देखभाल से स्किन स्वस्थ और ग्लोइंग बनी रहती है। चलिए जानते हैं सही तरीके से मेकअप कैसे हटाया जाता है।

मेकअप (Makeup) सिर्फ खूबसूरत दिखने का जरिया नहीं होता है बल्कि हर लड़की के कॉन्फिडेंस का एक खास हिस्सा भी होता है। स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, पार्टी या शादी हर जगह मेकअप बेहतर महसूस कराता है। लेकिन जितनी मेहनत हम मेकअप लगाने में करते हैं उतना ध्यान हम उसे हटाने में नहीं देते। यही सबसे बड़ी गलती है। अक्सर लड़कियां मेकअप हटाने के लिए सिर्फ वेट वाइप्स, साधारण मेकअप रिमूवर या फिर सिर्फ पानी से ही चेहरा धो लेती हैं। देखने में तो लगता है कि चेहरा साफ हो गया लेकिन हकीकत यह है कि मेकअप के महीन कण स्किन के अंदर रह जाते हैं। यही कण धीरे-धीरे पिंपल्स, दाग-धब्बे, जलन, रैशेज और बेजान त्वचा का कारण बनते हैं।
मेकअप हटाना कोई मामूली स्टेप नहीं बल्कि स्किन केयर की सबसे जरूरी नींव है। अगर मेकअप सही तरीके से न हटाया जाए तो महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी काम नहीं करते। चलिए जानते हैं मेकअप हटाने का सही तरीका जिसे अपनाकर आपकी स्किन लंबे समय तक हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहेगी।
स्टेप 1: मेकअप हटाने से पहले हाथों को करें साफ
ज्यादातर लोग मेकअप हटाने से पहले हाथ धोना नजरअंदाज कर देते हैं जबकि यह सबसे जरूरी होता है। मेकअप हटाने से पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना बेहद जरूरी है। हाथों में मौजूद गंदगी, बैक्टीरिया और जर्म्स सीधे चेहरे पर ट्रांसफर हो सकते हैं जिससे एक्ने, इरिटेशन और रैशेज की समस्या बढ़ जाती है। साफ हाथ न सिर्फ स्किन को इंफेक्शन से बचाते हैं बल्कि मेकअप रिमूवर को सही तरीके से काम करने में भी मदद करते हैं।
स्टेप 2: स्किन टाइप के अनुसार मेकअप रिमूवर का करें इस्तेमाल
हर स्किन एक जैसी नहीं होती इसलिए सभी के लिए एक ही मेकअप रिमूवर सही नहीं हो सकता। सही रिमूवर चुनना इसलिए जरूरी है ताकि मेकअप पूरी तरह हटे और स्किन को नुकसान न पहुंचे। सिर्फ मेकअप वाइप्स से चेहरा साफ करना सही तरीका नहीं है क्योंकि वाइप्स मेकअप को हटाने के बजाय पूरे चेहरे पर फैला देते हैं और कई बार पोर्स को बंद कर देते हैं। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव या एक्ने-प्रोन है तो माइसेलर वॉटर सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। यह बिना रगड़े मेकअप और गंदगी को आसानी से हटा देता है। वाटरप्रूफ मस्कारा, लॉन्ग-लास्टिंग फाउंडेशन या हैवी सनस्क्रीन के लिए ऑयल-बेस्ड क्लिंजर बेहतर रहता है। यह ऑयली स्किन वालों के लिए भी सुरक्षित होता है और पोर्स को नुकसान नहीं पहुंचाता।
ड्राई या मेच्योर स्किन वालों के लिए क्रीम या मिल्क क्लिंजर अच्छा रहता है क्योंकि यह मेकअप हटाने के साथ-साथ स्किन को हाइड्रेट भी करता है। अगर आप हैवी या प्रोफेशनल मेकअप करती हैं तो बाल्म क्लिंजर सबसे असरदार विकल्प है क्योंकि यह मेकअप को बिना स्किन को खींचे आसानी से घोल देता है।
स्टेप 3: आंखों और होंठों का मेकअप हटाते समय एक्सट्रा केयर जरूरी
आंखों और होंठों की स्किन चेहरे के बाकी हिस्सों की तुलना में बहुत ज्यादा नाजुक होती है। मस्कारा, आईलाइनर और काजल आमतौर पर ज्यादा स्टबर्न होते हैं इसलिए इन्हें हटाने के लिए आंखों के लिए बने स्पेशल मेकअप रिमूवर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। बाइ-फेज मेकअप रिमूवर वाटरप्रूफ आई मेकअप हटाने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। कॉटन पैड पर रिमूवर लगाकर कुछ सेकंड आंखों पर रखें और फिर हल्के हाथ से पोंछें। आंखों को जोर से रगड़ने से बचें क्योंकि इससे जल्दी झुर्रियां और फाइन लाइन्स आ सकती हैं। वहीं लिक्विड लिपस्टिक या लिप स्टेन हटाने के लिए ऑयल-बेस्ड रिमूवर या नारियल तेल का इस्तेमाल करें। इसे होंठों पर कुछ सेकंड के लिए छोड़ दें और फिर धीरे-धीरे साफ करें इससे होंठ फटते नहीं हैं।
स्टेप 4: डबल क्लिंजिंग क्यों है सबसे जरूरी?
मेकअप हटाने के बाद सिर्फ यहीं रुक जाना काफी नहीं होता। स्किन को पूरी तरह साफ करने के लिए डबल क्लिंजिंग बेहद जरूरी है। पहले स्टेप में मेकअप रिमूवर से मेकअप हटाएं और दूसरे स्टेप में हल्का, वॉटर-बेस्ड फेस वॉश इस्तेमाल करें। डबल क्लिंजिंग से स्किन के पोर्स गहराई से साफ होते हैं, बचा हुआ मेकअप और ऑयल पूरी तरह निकल जाता है और स्किन अगले स्किन केयर स्टेप्स के लिए तैयार हो जाती है। इस दौरान गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें क्योंकि बहुत गर्म पानी स्किन की नेचुरल नमी को खत्म कर देता है।
स्टेप 5: चेहरे को सही तरीके से सुखाना भी है जरूरी
क्लींजिंग के बाद चेहरे को जोर से रगड़कर सुखाना स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। हमेशा सॉफ्ट टॉवल या माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के-हल्के थपथपा कर चेहरा सुखाएं। खुरदरे तौलिए स्किन पर छोटे-छोटे माइक्रो टियर्स बना सकते हैं जिससे समय से पहले एजिंग शुरू हो जाती है।
मेकअप (Makeup) सिर्फ खूबसूरत दिखने का जरिया नहीं होता है बल्कि हर लड़की के कॉन्फिडेंस का एक खास हिस्सा भी होता है। स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, पार्टी या शादी हर जगह मेकअप बेहतर महसूस कराता है। लेकिन जितनी मेहनत हम मेकअप लगाने में करते हैं उतना ध्यान हम उसे हटाने में नहीं देते। यही सबसे बड़ी गलती है। अक्सर लड़कियां मेकअप हटाने के लिए सिर्फ वेट वाइप्स, साधारण मेकअप रिमूवर या फिर सिर्फ पानी से ही चेहरा धो लेती हैं। देखने में तो लगता है कि चेहरा साफ हो गया लेकिन हकीकत यह है कि मेकअप के महीन कण स्किन के अंदर रह जाते हैं। यही कण धीरे-धीरे पिंपल्स, दाग-धब्बे, जलन, रैशेज और बेजान त्वचा का कारण बनते हैं।
मेकअप हटाना कोई मामूली स्टेप नहीं बल्कि स्किन केयर की सबसे जरूरी नींव है। अगर मेकअप सही तरीके से न हटाया जाए तो महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी काम नहीं करते। चलिए जानते हैं मेकअप हटाने का सही तरीका जिसे अपनाकर आपकी स्किन लंबे समय तक हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहेगी।
स्टेप 1: मेकअप हटाने से पहले हाथों को करें साफ
ज्यादातर लोग मेकअप हटाने से पहले हाथ धोना नजरअंदाज कर देते हैं जबकि यह सबसे जरूरी होता है। मेकअप हटाने से पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना बेहद जरूरी है। हाथों में मौजूद गंदगी, बैक्टीरिया और जर्म्स सीधे चेहरे पर ट्रांसफर हो सकते हैं जिससे एक्ने, इरिटेशन और रैशेज की समस्या बढ़ जाती है। साफ हाथ न सिर्फ स्किन को इंफेक्शन से बचाते हैं बल्कि मेकअप रिमूवर को सही तरीके से काम करने में भी मदद करते हैं।
स्टेप 2: स्किन टाइप के अनुसार मेकअप रिमूवर का करें इस्तेमाल
हर स्किन एक जैसी नहीं होती इसलिए सभी के लिए एक ही मेकअप रिमूवर सही नहीं हो सकता। सही रिमूवर चुनना इसलिए जरूरी है ताकि मेकअप पूरी तरह हटे और स्किन को नुकसान न पहुंचे। सिर्फ मेकअप वाइप्स से चेहरा साफ करना सही तरीका नहीं है क्योंकि वाइप्स मेकअप को हटाने के बजाय पूरे चेहरे पर फैला देते हैं और कई बार पोर्स को बंद कर देते हैं। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव या एक्ने-प्रोन है तो माइसेलर वॉटर सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। यह बिना रगड़े मेकअप और गंदगी को आसानी से हटा देता है। वाटरप्रूफ मस्कारा, लॉन्ग-लास्टिंग फाउंडेशन या हैवी सनस्क्रीन के लिए ऑयल-बेस्ड क्लिंजर बेहतर रहता है। यह ऑयली स्किन वालों के लिए भी सुरक्षित होता है और पोर्स को नुकसान नहीं पहुंचाता।
ड्राई या मेच्योर स्किन वालों के लिए क्रीम या मिल्क क्लिंजर अच्छा रहता है क्योंकि यह मेकअप हटाने के साथ-साथ स्किन को हाइड्रेट भी करता है। अगर आप हैवी या प्रोफेशनल मेकअप करती हैं तो बाल्म क्लिंजर सबसे असरदार विकल्प है क्योंकि यह मेकअप को बिना स्किन को खींचे आसानी से घोल देता है।
स्टेप 3: आंखों और होंठों का मेकअप हटाते समय एक्सट्रा केयर जरूरी
आंखों और होंठों की स्किन चेहरे के बाकी हिस्सों की तुलना में बहुत ज्यादा नाजुक होती है। मस्कारा, आईलाइनर और काजल आमतौर पर ज्यादा स्टबर्न होते हैं इसलिए इन्हें हटाने के लिए आंखों के लिए बने स्पेशल मेकअप रिमूवर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। बाइ-फेज मेकअप रिमूवर वाटरप्रूफ आई मेकअप हटाने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। कॉटन पैड पर रिमूवर लगाकर कुछ सेकंड आंखों पर रखें और फिर हल्के हाथ से पोंछें। आंखों को जोर से रगड़ने से बचें क्योंकि इससे जल्दी झुर्रियां और फाइन लाइन्स आ सकती हैं। वहीं लिक्विड लिपस्टिक या लिप स्टेन हटाने के लिए ऑयल-बेस्ड रिमूवर या नारियल तेल का इस्तेमाल करें। इसे होंठों पर कुछ सेकंड के लिए छोड़ दें और फिर धीरे-धीरे साफ करें इससे होंठ फटते नहीं हैं।
स्टेप 4: डबल क्लिंजिंग क्यों है सबसे जरूरी?
मेकअप हटाने के बाद सिर्फ यहीं रुक जाना काफी नहीं होता। स्किन को पूरी तरह साफ करने के लिए डबल क्लिंजिंग बेहद जरूरी है। पहले स्टेप में मेकअप रिमूवर से मेकअप हटाएं और दूसरे स्टेप में हल्का, वॉटर-बेस्ड फेस वॉश इस्तेमाल करें। डबल क्लिंजिंग से स्किन के पोर्स गहराई से साफ होते हैं, बचा हुआ मेकअप और ऑयल पूरी तरह निकल जाता है और स्किन अगले स्किन केयर स्टेप्स के लिए तैयार हो जाती है। इस दौरान गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें क्योंकि बहुत गर्म पानी स्किन की नेचुरल नमी को खत्म कर देता है।
स्टेप 5: चेहरे को सही तरीके से सुखाना भी है जरूरी
क्लींजिंग के बाद चेहरे को जोर से रगड़कर सुखाना स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। हमेशा सॉफ्ट टॉवल या माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के-हल्के थपथपा कर चेहरा सुखाएं। खुरदरे तौलिए स्किन पर छोटे-छोटे माइक्रो टियर्स बना सकते हैं जिससे समय से पहले एजिंग शुरू हो जाती है।


















