Lifestyle Hack : ये बात आपसे कोई नहीं करेगा शेयर, आज जान लें

अगर आप भी अपनी लाइफ हेल्दी बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि आप अपनी बोरिंग सी लाइफ को संवारकर कैसे बेहतरीन बना सकते हैं। चलिए जानते हैं ऐसे 10 आसाना और असरदार Daily Healthy Habits जो आपकी जिंदगी को हेल्दी, खुशहाल और बेहतर बना सकती हैं।

Healthy Habits
हेल्दी लाइफस्टाइल कैसे बनाएं
locationभारत
userअसमीना
calendar12 Dec 2025 03:43 PM
bookmark

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग अपनी सेहत को जरा सा भी तवज्जो नहीं देते हैं। तेज रफ्तार से दौड़ रही जिन्दगी, काम का प्रेशर, लाइफस्टाइल की गड़बड़ी, तनाव और समय की कमी होने के कारण लोग खुद का ध्यान ही नहीं रख पाते जिसके कारण 25 साल की उम्र के लोग भी 50 साल के नजर आते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए ऐसी आसान और असरदार Daily Healthy Habits लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी जिंदगी सच में बेहतर बना सकते हैं।

पानी से करें दिन की शुरुआत

सुबह उठते ही गुनगुना या सामान्य पानी पीना आपके शरीर की सफाई करता है। यह आदत मेटाबॉलिज्म को किक-स्टार्ट देती है और दिन भर की सुस्ती को कम करती है। शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और स्किन भी नेचुरली ग्लो करने लगती है।

हल्की एक्सरसाइज से दिन को एक्टिव बनाएं

हर किसी के पास जिम जाने का समय नहीं होता लेकिन 10–15 मिनट की हल्की एक्सरसाइज भी शरीर को फिट और लचीला बनाए रखने के लिए काफी है। साधारण खींच, योगा, सूर्य नमस्कार या सुबह चलने से आपका ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है और यह मूड बूस्टर की तरह काम करता है।

पौष्टिक और संतुलित नाश्ता करें

नाश्ता दिन का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है। अगर आपका नाश्ता हल्का, हेल्दी और पौष्टिक है तो आपका ध्यान ज्यादा केंद्रित रहता है और ऊर्जा भी पूरे दिन बनी रहती है। ओट्स, पोहा, अंडे, स्मूदी, सूखे मेवे और मौसमी फल बेहतरीन ऑप्शन हैं। जंक या हेवी ऑयली ब्रेकफास्ट आपकी प्रोडक्टिविटी को कम कर सकता है।

बिना स्क्रीन के करें सुबह की शुरुआत

ज्यादातर लोग सुबह उठते ही मोबाइल चेक करना शुरू कर देते हैं। जिसका सीधा असर दिमाग पर पड़ता है और आप पूरे दिन बेहद लॉ और थका हुआ फील करते हैं। इसलिए रोजाना कोशिश करें कि सुबह के पहले 30–45 मिनट फोन से दूर रहें और पानी पिएं, वॉक करें, ब्रिथिंग करें। ऐसा करने से आप काफी शांत और अच्छा महसूस करेंगे।

दिन भर खुद को रखें हाइड्रेटेड

शरीर में पानी की कमी कई समस्याओं को जन्म देती है जैसे सिरदर्द, सुस्ती, ड्राई स्किन और पाचन संबंधी समस्याएं। इसलिए आपको एक दिन में कम से कम 8–10 गिलास पानी पीना चाहिए। इससे आपकी त्वचा अंदर से हाइड्रेट होती है और आपका वजन भी काफी हद तक घट जाता है।  

खाने को चबाकर खाएं

आजकल लोग जल्दी-जल्दी खाना खाने या मोबाइल देखते हुए खाने के आदी हो गए हैं। इससे न केवल डाइजेशन पर बुरा असर पड़ता है बल्कि हम जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं। इसलिए आपको कोशिश करना है कि आप हर बाइट को चबाकर धीरे-धीरे खाएं।

रोज थोड़ा पढ़ने की आदत डालें

आजकल सोशल मीडिया के कारण पढ़ने की आदत कम होती जा रही है जबकि पढ़ना दिमाग को एक्टिव, शार्प और फॉक्सड रखता है। दिन में सिर्फ 20–30 मिनट किताब, ब्लॉग, सेल्फ हेल्प बुक या किसी इंफॉर्मेटिव कंटेंट को पढ़ने से आपका माइंडसेट बेहतर होता है और आपकी नॉलेज भी बढ़ती है।

ज्यादा टेंशन न लें

ज्यादातर लोग बिना वजह के टेंशन लेते हैं जिसका सीधा असर दिमाग और स्वास्थ्य पर पड़ता है। इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप मानसिक शांति बनाए रखें। इसके लिए आप रोज 10 मिनट की मेडिटेशन या डीप ब्रीदिंग कर सकते हैं। ऐसा करने से आप टेंशन को तो कंट्रोल कर सकते हैं साथ ही इमोशनली स्ट्रांग भी बनते हैं।  

अच्छी और पूरी नींद लें

आपने अक्सर अपने से बड़ों को यह कहते हुए सुना होगा कि, ‘नींद पूरी लिया करो’। जी हां आपके लिए रोजाना 7–8 घंटे की नींद लेना बेहद जरूरी है क्योंकि यह आपके शरीर और दिमाग दोनों के लिए आवश्यक है। नींद की कमी से चिड़चिड़ापन, स्ट्रेस, वेट गेन और स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसलिए कोशिश करें कि अपनी नींद पूरी करें।

अपने दिन का Gratitude Note लिखें

दिन खत्म होने पर कुछ मिनट निकालकर ये लिखें कि आज आप किन 2–3 चीजों के लिए आभारी हैं। यह आदत आपके दिमाग को पॉजिटिव बनाए रखती है, चिंता कम करती है और आपकी सोच को ग्रोथ माइंडसेट की ओर ले जाती है। ग्रिटीट्यूड छोटी आदत जरूर है लेकिन आपकी लाइफ में इसका बहुत बड़ा असर होता है।


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ढाबा स्टाइल तंदूरी आलू रेसिपी, एक बार चखेंगे तो उंगलियां चाटते रह जाएंगे

आलू खाना किसे पसंद नहीं होता। ज्यादातर घरों में हफ्ते में तीन से चार बार आलू पकाना आम बात है लेकिन रोजाना एक ही तरह का आलू खाकर हर कोई बोर हो जाता है। ऐसे में अगर आप आलू से बनी कोई स्पेशल रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो आपको ढाबा स्टाइल भरवां तंदूरी आलू जरूर ट्राई करना चाहिए।

ढाबा स्टाइल भरवां तंदूरी आलू
ढाबा स्टाइल भरवां तंदूरी आलू रेसिपी
locationभारत
userअसमीना
calendar10 Dec 2025 12:42 PM
bookmark

आपने ज्यादातर ढाबे पर ढाबा स्टाइल भरवां तंदूरी आलू बड़े शौक से खाया होगा। तंदूरी आलू भारत के ज्यादातर ढाबों में बड़े शौक से बनाया जाता है और चाव ने खाया जाता है। ज्यादातर लोग इसे घर पर भी ट्राई करना चाहते हैं लेकिन रेसिपी की जानकारी न होने के कारण दुखी हो जाते हैं। अगर आप भी ढाबा स्टाइल भरवां तंदूरी आलू रेसिपी घर पर ट्राई करना चाहते हैं तो हम आपके लिए आसान रेसिपी की जानकारी लेकर आए हैं। जो स्वाद में लाजवाब होने के साथ-साथ घर पर बनाना भी आसान है।

ढाबा स्टाइल भरवां तंदूरी आलू सामग्री

  • आलू भरवां के लिए
  • छोटे आलू – 10-12
  • पनीर (कद्दूकस किया हुआ) – 1 कप
  • उबले हुए आलू का गूदा – आधा कप
  • बारीक कटा प्याज – 1
  • बारीक कटी हरी मिर्च – 1-2
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 चम्मच
  • गरम मसाला – आधा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • मैरीनेशन के लिए
  • गाढ़ा दही – आधा कप
  • बेसन – 2 चम्मच
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर – आधा चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 चम्मच
  • जीरा पाउडर – आधा चम्मच
  • गरम मसाला – आधा चम्मच
  • चाट मसाला – आधा चम्मच
  • कस्तूरी मेथी – 1 चम्मच
  • सरसों का तेल – 1 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल/घी – तलने के लिए

ढाबा स्टाइल भरवां तंदूरी आलू बनाने की विधि

  • सबसे पहले चार-पांच छोटे आलू को 80% तक उबाल लें पूरी तरह न पकाएं।
  • ठंडा होने के बाद आलू छीलें और बीच से चम्मच की मदद से थोड़ा गूदा निकाल लें। इससे स्टफिंग के लिए जगह बन जाएगी।
  • अब एक बाउल में कद्दूकस किया हुआ पनीर, निकाला हुआ आलू का गूदा, प्याज, हरी मिर्च, अदरक-लहसुन का पेस्ट, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • इस मिश्रण को आलू के अंदर भर दें।
  • अब एक बड़े बाउल में दही, बेसन, अदरक-लहसुन का पेस्ट और सारे मसाले (लाल मिर्च, हल्दी, धनिया, जीरा, गरम मसाला, चाट मसाला), कस्तूरी मेथी, सरसों का तेल और नमक डालकर अच्छे से फेंट लें।
  • अब भरे हुए आलू को इस मैरीनेशन में डालें और हर तरफ से अच्छी तरह लपेटें।
  • 30 मिनट के लिए फ्रिज में रखें, ताकि मसाले अंदर तक सोख जाएं।
  • भारी तले वाली कड़ाही में तेल या घी डालकर गर्म करें।
  • आंच धीमी रखें और आलू को सावधानी से रखें।
  • हर तरफ से पलट-पलटकर तब तक भूनें जब तक आलू सुनहरे भूरे और हल्के जले हुए न दिखें।
  • तंदूरी आलू को कड़ाही से निकालें।
  • ऊपर से थोड़ा चाट मसाला और हरी धनिया डालें।
  • हरी चटनी और प्याज के लच्छों के साथ सर्व करें।


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

चेहरे पर लगा लें ये चीज, खूबसूरती की दीवानी हो जाएंगी लड़कियां

इस आर्टिकल में हम पुरुषों की त्वचा की देखभाल के लिए एक बेहतरीन फेसपैक के बारे में जानेंगे जिसके एक ही इस्तेमाल से आपका चेहरा दूध सा सफेद हो जाएगा। इस फेसपैक से आपके चेहरे की ड्राईनेस, कालापन, थकान और मुंहासे जैसी समस्याएं गायब होगी और लड़कियां आपकी खूबसूरती की दीवानी हो जाएंगी।

Men Skin Care
पुरुषों के लिए स्किन केयर टिप्स
locationभारत
userअसमीना
calendar09 Dec 2025 04:56 PM
bookmark

आजकल ब्यूटी और स्किन केयर के बारे में ज्यादातर चर्चा महिलाओं के लिए होती है लेकिन पुरुषों की त्वचा की देखभाल अक्सर नजरअंदाज कर दी जाती है। काम का दबाव, दिनभर की थकान और जिम्मेदारियों में व्यस्त रहना पुरुषों को अपनी त्वचा की देखभाल करने से रोक देता है। इसका असर सीधे चेहरे पर दिखाई देने लगता है और थकान, ड्राईनेस, कालापन और चेहरे की थलनेस साफ-साफ दिखाई देता है। इससे न सिर्फ आप बीमार नजर आते हैं बल्कि कई बार लोग आपके बारे में कमेंट्स भी करने लगते हैं।

इन स्किन प्रॉब्लेम्स से जूझते हैं पुरुष

महिलाओं की तरह पुरुष भी मुंहासे (Acne), ड्राईनेस या रूखी त्वचा, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स, चेहरे पर अतिरिक्त तेल (Oily Skin) जैसी समास्याओं के जूझते हैं। इन समस्याओं के कारण कई पुरुष अपना कॉन्फिडेंस खो देते हैं और खुद को कमतर महसूस करते हैं।

पुरुषों के लिए असरदार फेस पैक

क्या आप जानते हैं टमाटर के साथ शहद मिलाकर लगाने से आपका चेहरा चांद सा चमक सकता है। टमाटर में लाइकोपिन और विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो चेहरे की चमक बढ़ाने और त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद करता है। चलिए जानते हैं टमाटर-शहद फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका।

फेस पैक बनाने की सामग्री

1 ताजा टमाटर

1 चम्मच शहद

फेस पैक बनाने की विधि

1. टमाटर को अच्छे से धोकर पेस्ट बना लें।

2. पेस्ट में 1 चम्मच शहद मिला लें।

3. चेहरे को सादे पानी से धोकर साफ करें।

4. तैयार मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें।

5. सुबह हल्के फेसवॉश से धो लें।

Disclaimer : यह घरेलू फेस पैक ट्रायल बेस्ड है हर व्यक्ति पर इसका अलग असर हो सकता है। चेतना मंच इसकी पुष्टि नहीं करता।

संबंधित खबरें