Sunday, 19 May 2024

Cyclone Biparjoy महातूफान से तबाही का खतरा !

Cyclone Biparjoy / नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका गंभीर असर देखने को मिल रहा…

Cyclone Biparjoy महातूफान से तबाही का खतरा !

Cyclone Biparjoy / नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका गंभीर असर देखने को मिल रहा है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के तबाही मचाने की आशंका के बीच केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सब अलर्ट हैं। गुजरात में एनडीआरएफ की 17 टीमें और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं। वहीं, नौसेना के 4 जहाज स्टैंडबाय में रखे गए हैं। इसके अलावा, एहतियात के तौर पर तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Cyclone Biparjoy

मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान का खौफ है। ये 9 राज्य लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) हैं। बिपरजॉय जब गुजरात के तट से टकराएगा तो उस वक्त 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रप्तार से हवा चलने का अनुमान है। इंडियन कोस्ट गार्ड के जवान लोगों को अलर्ट कर रहे हैं। समुद्र तटों को खाली करा दिया गया।

कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, रोजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में रिकॉर्ड तोड़ बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जून को अरब सागर के उत्तर-पूर्व में बहुत हलचल होगी। समंदर में 9 फीट से लेकर 20 फीट तक तूफानी लहरें उठेंगी। समंदर में आने वाली हाई-टाइड से तटीय इलाकों में भारी नुकसान होने की आशंका है। मौसम विभाग की ओर से मूसलाधार बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

USA News : थानेदार ने की अमेरिकी कांग्रेस में ‘हिंदू कॉकस’ बनाने की घोषणा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post