जोगेन्द्र अवाना के खाते में एक और उपलब्धि, बेटा निर्विरोध जीता
चेतना मंच
बधाईयों का लगा तांता, क्षेत्र में खुशी की लहर
नोएडा/भरतपुर। गौतमबुद्धनगर के मूल निवासी व राजस्थान की नदबई विधानसभा से विधायक जोगेन्द्र सिंह अवाना के सुपुत्र हिमांशु अवाना ने एक और कमाल कर दिया है। हिमांशु अवाना उच्चैन पंचायत समिति के निर्विरोध प्रधान (ब्लॉक प्रमुख) चुने गये हैं। इससे पहले वह निर्विरोध कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पंचायत सदस्य चुने गये थे।
ब्लॉक प्रमुख का पर्चा भरने से पूर्व हिमांशु अवाना ने जयपुर में प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और भगवान का आर्शीवाद लिया। ब्लॉक प्रमुख के पद पर हिमांशु के निर्विरोध चुने जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। हिमांशु की इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतक , सामाजिक कार्यकर्ता व राजनैतिक दलों से जुड़े नेता उनके विधायक पिता जोगेन्द्र अवाना व हिमांशु को बधाईयां दे रहे हैं। लगातार बधाईयों का तांता लगा हुआ है।