Tuesday, 26 November 2024

आज भारत ने एशियाड में जीते दो गोल्ड

Asian Asian games News  एशियन गेम्‍स में आज भारत की लड़कियों ने दोहरी स्‍वर्णिम सफलता दिलाकर महिलाओं ही नहीं देश…

आज भारत ने एशियाड में जीते दो गोल्ड
Asian

Asian games News  एशियन गेम्‍स में आज भारत की लड़कियों ने दोहरी स्‍वर्णिम सफलता दिलाकर महिलाओं ही नहीं देश का मस्‍तक ऊंचा कर दिया है। लड़कियों के दम पर भारत ने 19वें एशियन गेम्स के 10वें दिन का दूसरा गोल्ड जीत लिया है। यह भारत का  15वां गोल्ड है। मंगलवार को अन्नू रानी ने विमेंस जेवलिन थ्रो में अपने सीजन बेस्ट स्कोर 62.92 मीटर के साथ देश को दिन का दूसरा गोल्ड दिलाया। इससे पहले, मिडिल डिस्टेंस धावक पारुल चौधरी (15 मिनट 14:75 सेकेंड) ने महिलाओं के 5000 मीटर रेस में पहला स्थान हासिल किया।

तेजस्विन और अफसल ने रजत पदक दिलाया

आज के खेल में अन्नू रानी से पहले, तेजस्विन शंकर ने डेकाथलॉन और मोहम्मद अफसल (1 मिनट 48.43 सेकेंड) ने 800 मीटर दौड़ में एक-एक सिल्वर जीते, जबकि प्रवीण ने ट्रिपल जंप में ब्रॉन्ज दिलाया। इन मेडल के सहारे आज के टोटल मेडल टैली में भारत के 15 गोल्ड 26 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज समेत कुल 69 मेडल हो गए हैं। 10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने दो गोल्ड, दो सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज सहित 9 मेडल हासिल कर लिए हैं।

Asian games News

भारत को 10वें दिन प्राप्‍त हुए मेडल

  • डोंगी नाव की रेस (ब्रॉन्ज)- भारत को दिन का पहला मेडल डोंगी नाव की रेस में भारत ने दिन का पहला मेडल जीता। 1000 मीटर कैनो इवेंट में भारत के अर्जुन सिंह और सुनील सलाम ने 3 मिनट 329 सेकेंड्स में रेस फिनिश कर ब्रॉन्ज दिलाया। उज्बेकिस्तान की जोड़ी ने 3 मिनट 43.796 सेकेंड्स में रेस पूरी कर गोल्ड जीता। दूसरे नंबर पर कजाकिस्तानी पेयर रहा।
  • एथलेटिक्स (ब्रॉन्ज)- 400 मीटर हर्डल्स में विथ्या रामराज ने ब्रॉन्ज दिलायाविमेंस की 400 मीटर हर्डल्स रेस में विथ्या रामराज ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। उन्होंने 68 मीटर का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। बहरेन की मुजिदात एडेकोया पहले और चीन की मो जियाडी दूसरे नंबर पर रहीं।
  • बॉक्सिंग (ब्रॉन्ज) – बाक्‍सिंग में लवलीना फाइनल मेंविमेंस 50-54KG बॉक्सिंग इवेंट में प्रीति को चीन की यूआन चेंग ने 5-0 से सेमीफाइनल में हराया, वहीं ओलिंपिक मेडलिस्ट लवलीना 66-75 KG वेट कैटेगरी का सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई। प्रीति को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा, क्योंकि एशियाड के बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों प्लेयर्स को ब्रॉन्ज दिया जाता है।
  • एथलेटिक्स (गोल्ड)- पारुल महिलाओं की 5000 मीटर में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीपारुल विमेंस की 500 मीटर रेस में भारत की पारुल ने गोल्ड मेडल जीत लिया। इस इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। पारुल 15 मिनट 14:75 का समय लेकर पहले स्थान पर रही। जापान की रिरिका हिरोनाका (15:15:34) ने सिल्वर और कजाकिस्तान की करोलीन (15:23:12) ने ब्रॉन्ज जीता।
  • एथलेटिक्स (सिल्वर)- मोहम्मद अफसल ने मेंस 800 मीटर रेस में भारत को सिल्वर दिलाया। वे 1 मिनट 48:43 सेकेंड का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहे।
  • एथलेटिक्स (ब्रॉन्ज)-मेंस ट्रिपल जंप में प्रवीण चित्रवेल ब्रॉन्ज हासिल किया। प्रवीण ने पहले ही प्रयास में 68 मीटर की छलांग लगाई, जो उन्हें ब्रॉन्ज दिला गई। चीन के यामिंग(17.13) और याओक्विंग(16.93) ने गोल्ड और सिल्वर जीता।
  • एथलेटिक्स (सिल्वर)- तेजस्विन शंकर ने मेंस डेकाथलॉन में सिल्वर मेडल जीता। इससे पहले, इस इवेंट में भारत ने 1974 में विजय सिंह चौहान मेडल जीता था। शंकर ने 7666 पॉइंट्स के साथ नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा।
  • एथलेटिक्स (गोल्ड)- अन्नू रानी ने सीजन बेस्ट के साथ जीता सोनाभारतीय जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी ने सीजन बेस्ट स्कोर के साथ गोल्ड जीता। उन्होंने चौथे प्रयास में 92 मीटर भाला फेंका। इस इवेंट में श्रीलंका की नदीशा दिलहान (61.57 मीटर) और ब्रॉन्ज चीन की खिलाड़ी हुई हुई ने जीता। उन्होंने 61.29 मीटर का स्कोर किया।

 

मोटोजीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो ने प्रदेश में निवेश को दी रफ्तार : नंदी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post