Boxing Day 2022- बॉक्सिंग का नाम सुनने के बाद आप सबको लग रहा होगा कि ये मार- धाड़ वाला कोई दिन है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। असल में बॉक्सिंग डे एक तरह की छुट्टी का दिन होता है। इस दिन छुट्टी इसलिए की जाती है ताकि लोग शॉपिंग कर सकें। हां, ये हम सभी के लिए थोड़ा सा शॉकिंग है लेकिन सच में इसका यही मतलब है। 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे के रूप में जाना जाता है और कुछ चुनिंदा देशों में इसको मनाया जाता है। ये एक तरह से ब्रिटिश की प्रथा थी, धीरे- धीरे ये दुनियाभर में फैलती जा रही है। इस दिन को सार्वजनिक छुट्टी या बैंक की छुट्टी के रूप। में मान्यता भी मिली हुई है।
बॉक्सिंग डे क्यों मनाया जाता है (Why Boxing Day is celebrated)?
बॉक्सिंग डे हर साल क्रिसमस के बाद मनाया जाता है, यानी 26 दिसंबर को ये खास दिन मनाया जाता है। इसके बारे में एक और चीज़ बहुत ज़रूरी है। अगर ये कभी शनिवार को पड़ जाता है तो बॉक्सिंग डे सोमवार को मनाया जाता है। अगर रविवार पड़ रहा होता है तो इसको मंगलवार को मनाया जाता है। 2022 में ये आज यानी सोमवार के दिन मनाया जा रहा है।
बॉक्सिंग डे का इतिहास (History of Boxing Day)-
इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई ज़रूरतमंद व्यक्तियों को दान देने से। असल में इसको तब से एक प्रथा के रूप में देखा जाता है जब से नियोक्ता बोनस, गिफ्ट्स या कभी- कभार जो खाने के बॉक्स बच जाते थे उन्हें अपने नौकरों को भेजा करते थे। क्रिसमस के दिन नौकरों को अपने मालिक की सेवा करनी होती थी और क्रिसमस का अगला दिन उन्हें अपने परिवारों के साथ उनकी देखरेख करने के लिए दिया जाता था। इस दिन का अलग- अलग देशों में अलग- अलग महत्व है।
World Disabled Day : क्यों मनाते हैं वर्ल्ड डिसेबल्ड डे ? जानें क्या है इस वर्ष की थीम ?