Friday, 26 April 2024

यूपी में प्रधानमंत्री मोदी खुद संभालेंगे प्रचार की कमान,करेंगे दो दर्जन से ज्यादा सभाएं

किसान आंदोलन के चलते प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के संकल्प के साथ प्रचार की…

यूपी में प्रधानमंत्री मोदी खुद संभालेंगे प्रचार की कमान,करेंगे दो दर्जन से ज्यादा सभाएं

किसान आंदोलन के चलते प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के संकल्प के साथ प्रचार की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभालेंगे। सूबे में उनकी दो दर्जन से ज्यादा सभाएं आयोजित होंगी। साथ ही गृहमंत्री अमितशाह व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी धुआंधार प्रचार करेंगे।

वैसे तो भाजपा अगले साल के शुरू में होने जा रहे सभी 5 राज्यों के चुनाव में जाने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। तैयारियों की लिहाज से पंजाब को छोड़कर वह अन्य सभी राज्यों में वह अपने विरोधियों से आगे है। लेकिन लगातार जारी किसान आंदोलन के चलते सबसे बड़े सूबे यूपी का चुनाव अब उसके लिए सबसे अहम हो गया है। पार्टी इस सूबे को हर हाल में जीतना चाहती है। लिहाजा प्रधानमंत्री भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैँ। जानकारी के मुताबिक,प्रधानमंत्री मोदी अब मिशन यूपी के तहत हर महीने दो सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने उत्तरप्रदेश जाएंगे। इस दौरान वे सूबे को कई सौगात देने के साथ ही साथ कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। वे दिपावली भी अयोध्या में मनाएंगे और प्रदेश में 30 से ज्यादा सभाएं करेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह भी 50 से ज्यादा रैलियों को संबोधित करेंगे। साथ ही दो दर्जन से ज्यादा रोड शो भी करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मांग के अनुसार प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में जनसभाएं कर सकते हैँ। यही नहीं इन नेताओं की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री के कैबिनेट के तकरीबन सभी सदस्य व सांसद भी प्रदेश को मथते नजर आएंगे।

Related Post