MP News : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दलित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि दूसरी जाति के एक व्यक्ति ने उसके चेहरे और शरीर पर मानव मल लगा दिया, क्योंकि दलित व्यक्ति ने गलती से उसे ग्रीस लगे हाथ से छू लिया था. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया है. घटना के संबंध में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले आरोपी रामकृपाल पटेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
MP में मानवता फिर शर्मसार
MP News मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड के बाद अब छतरपुर जिले में भी मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित व्यक्ति ने उसे मानव मल खिलाए जाने का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और आनन-फानन में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार, महाराजपुर थाना क्षेत्र के डिकौरा गांव में रहने वाला देश राज अहिरवार गांव में सड़क निर्माण में मजदूरी कर रहा था, तभी मजाक में उसने राम कृपाल पटेल के हाथ में ग्रीस लगा दिया था। इससे नाराज राम कृपाल पटेल ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि उसके मुंह में मानव मल डाल दिया।
गांव में बुलाई गई पंचायत पीड़ित को ही देना पड़ा जुर्माना
MP News
पीड़ित देशराज अहिरवार का आरोप है कि राम कृपाल द्वारा जबरन मानव मल उसके मुंह में डाला और खिलाया गया, घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे की है। देशराज का कहना है कि घटना के बाद वह डर गया था और इसी वजह से वह उस दिन एफआईआर कराने पुलिस के पास नहीं जा सका। देशराज का कहना है कि घटना के बाद जब मैंने गांव के लोगों को अपनी आपबीती सुनाई तो गांव के लोगों ने एक पंचायत बुलाई और उल्टा मुझ से ही 600 रुपए जुर्माना ले लिया गया।
मामले में पुलिस का कहना है देशराज अहिरवार ने पहले राम कृपाल पटेल से मजाक किया, उसके बाद यह घटना हुई। आरोपी राम कृपाल पटेल पर एससी/एसटी एक्ट सहित शरीर पर मल फेंकना एवं मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
Noida Flood : फिर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, नोएडा के कई गांवों को खाली करने का निर्देश