नोएडा/भरतपुर (चेतना मंच)। नोएडा के एक और सपूत ने राजस्थान के भरतपुर जनपद में पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नोएडा में सेक्टर-11 झुंड़पुरा के निवासी (21 वर्षीय) हिमांशु अवाना ने जनपद भरतपुर के उच्चैन पंचायत समिति में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की ओर से सदस्य का चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशियों को हराकर जीत का परचम लहराया है।
मालूम हो कि हिमांशु अवाना राजस्थान की नदबई विधानसभा क्षेत्र के विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना के ज्येष्ठï पुत्र हैं। अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए हिमांशु ने भी राजस्थान की जमीन पर जाकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है।