10 प्वाइंट में समझें Russia Ukraine Conflict
1. यूक्रेन ने भी रूस को हमले के प्रति आगाह किया है और कहा कि, दुनिया भर के कई देश पहले से ही मॉस्को के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहे हैं। यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री (Minister of Foreign Affairs of Ukraine) दिमित्रो कुलेबा ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा की, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि दुनिया बात करती है और फिर प्रतिबंधों पर चलती है। “
2. पश्चिमी देशों (Western Countries) ने दावा किया है कि, रूसी सेना लड़ाकू जेट, हेलीकॉप्टर, टैंक और भारी हथियारों के साथ यूक्रेन की सीमा से सटे कुछ ही किलो मीटर की दूरी पर तैनात किये हैं। यह सब, इस क्षेत्र में पूर्ण पैमाने पर युद्ध शुरू करने के रूस के इरादे की ओर इशारा कर रह है।
3. एएफपी के मुताबिक अमेरिका और फ्रांस सहित पश्चिमी देशों ने अपने सहयोगी यूक्रेन में अलगाव वादी क्षेत्रों की रूस द्वारा मान्यता देने के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC – United Nations Security Council) की एक आपात बैठक का अनुरोध किया। सूत्रों से पता चला है की, यूक्रेन से संयुक्त राष्ट्र (UNO – United Nations) को लिखे गए पत्र के आधार पर मीटिंग के अनुरोध के पीछे के देशों में यूके, अल्बानिया और आयरलैंड भी शामिल हैं।
4. मिडिया की एक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, रूसी ‘शांति-रक्षक बल’ डोनेट्स्क (Donetsk) में आगे बढ़ रहे हैं। जापान के योमीउरी (Yomiuri Newspaper) अखबार ने बताया कि, अगर व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन (Russia Ukraine Conflict) पर आक्रमण के आदेश देते हैं तो जापान (Japan), रूस पर अमेरिकी नेतृत्व वाले प्रतिबंधों (Sanctions) में शामिल हो सकता है।
>> यह जरूर पढ़े:- अयोध्या से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिरफ्तार, भाजपा समर्थकों में मारपीट
5. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने कहा, “अब अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाई न करने के लिए बिल्कुल कोई कारण नहीं हैं। हम इसे आगे और भी इसी तरह बनाए रखने के लिए सब कुछ करेंगे। हम शांति पूर्ण और कूटनी तिक तरीके के पक्ष में हैं। हम सिर्फ इसी राह पर चलेंगे। हम अपनी जमीन पर हैं, पर हम किसी से नहीं डरते। हमने किसी का भी कुछ भी बकाया नहीं रखा है। हम किसी को भी कुछ नहीं देंग। हमें इसपर पूरा भरोसा है।”
.
6. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) ने रूस द्वारा यूक्रेन (Russia Ukraine Conflict) के दो विद्रोही इलाकों को स्वतंत्र मान्यता देनेके कदम की निंदा की जा रही है। और यूरोपीय संघ (European Union) से मास्को पर नए प्रतिबंध लगाने का आग्रह भी किया है।
7. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए कहा, “मैंने रूस को अंतरराष्ट्रीय कानून (International law) के घोर उल्लंघन से लाभ का मौका देने से इंकार करने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। हम अगले कदमों पर यूक्रेन सहित सहयोगी देशों और भागीदारों के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं।”
8. अमेरिका ने पूर्वी यूक्रेन (Eastern Ukraine) में रूस द्वारा नए सिरे से मान्यता प्राप्त विद्रोही क्षेत्रों (Rebel Areas) के खिलाफ वित्तीय प्रतिबंधों की घोषणा की है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने Donetsk और Lugansk के खिलाफ प्रतिबंध लगाए हैं। जबकि रूस पर तुरंत ही प्रतिबंध नहीं लगाए हैं।
9. राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रूस के कदम की निंदा की है. उन्होंने जर्मन चांसलर और फ्रांस के राष्ट्रपति से बात की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी रूस के खिलाफ पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया। और अंतरराष्ट्रीय समर्थन मांगा।
10. टेली विजन पर रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “मेरा मानना है कि Donetsk People’s Republic और Lugansk People’s Republic की स्वतंत्रता और संप्रभुता को तुरंत पहचान ने के लिए एक लंबे समय से लंबित निर्णय लेना जरुरी था।” क्रेमलिन (Kremlin) में विद्रोही नेताओं के साथ आपसी सहायता समझौतों (Mutual Aid Agreement) पर हस्ताक्षर करने से पहले व्लादिमीर पुतिन ने यह बात कही। (Russia Ukraine Conflict)