Sunday, 26 January 2025

Russia-Ukriane War: टाटा स्टील का बड़ा फैसला, युद्ध के बीच रूस के साथ बंद करेगी व्यापार

Russia-Ukriane War News: भारत की सबसे बड़ी स्टील कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) जल्द ही रशिया के साथ अपना कारोबार…

Russia-Ukriane War: टाटा स्टील का बड़ा फैसला, युद्ध के बीच रूस के साथ बंद करेगी व्यापार

Russia-Ukriane War News: भारत की सबसे बड़ी स्टील कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) जल्द ही रशिया के साथ अपना कारोबार बंद करेगी.

आपको बता दे, रूस यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के चलते कई अंतराष्ट्रीय कंपनियों ने रशिया में अपना बिजनेस रोका है और इस कड़ी में अब टाटा स्टील भी जुड़ने वाली नई कंपनी है.

टाटा स्टील (Tata Steel) ने एक बयान में साफ किया कि कंपनी रशिया में ना तो कोई फैक्टरी को चलाती है, ना ही उनका वहां कोई ऑपरेशन हैं. रशिया मे कंपनी के कर्मचारी भी नहीं हैं. रशिया में कारोबार बंद करने का निर्णय हमने सोच समझकर किया गया है.

>> यह भी पढ़े:- दिल्ली में बढ़े कोरोना मरीज, मास्क पहनना हो गया अनिवार्य, DDMA की बैठक में लिया फैसला

रशिया से कोयला आयात करती है टाटा स्टील

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक टाटा स्टील अपनी फैक्ट्रीयां चलाने और स्टील बनाने के लिए रशिया से कोयला आयात (coal import) करती है.

भारत के अलावा कंपनी के स्टील कारखाने ब्रिटेन और नीदरलैंड में भी है. कंपनी का कहना है कि इन कारखानों में आपूर्ति सही रखने के लिए वैकल्पिक बाजारों से कच्चे माल का प्रबंध (Raw Material Management) किया जा रहा है.

>> यह भी पढ़े:- अब दिल्ली में कार, SUV खरीदना हो सकता महंगा, रोड टैक्स बढ़ाने पर विचार

Russia-Ukriane War News: इंफोसिस भी रशिया से बाहर निकली

भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने पिछले हफ्ते ही रशिया से बाहर आने की जानकारी दी थी.

रशिया के यूक्रेन पर आक्रमण (Russia attack on Ukraine) करने के बाद कई देशों ने मॉस्को पर आर्थिक प्रतिबंध (Economic Sanctions) लगाए गए है.

इसके बाद से दुनिया भर की कईछोटी-बड़ी कंपनियों ने रूस से अपनी कारोबारी गतिविधियां बंद किया है. भारत की भी कई कंपनियों ने इस तरह के फैसले लिए हैं.

हालांकि रशिया के यूक्रेन पर आक्रमण का विरोध करने के कई आधिकारिक मौकों पर भारत अनुपस्थित रहा.  ना ही भारत ने रशिया पर किसी तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं. इसे लेकर भारत पर कई पश्चिमी देशों की ओर से लगातार दबाव बना हुआ है.

>> यह भी पढ़े:- शहबाज शरीफ ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, शांतिपूर्ण संबंधों की मांग

Related Post