आज विश्व स्वास्थ्य संगठन की कौवैक्सीन मंजूरी संबंधित होगी बैठक
नई दिल्ली: भारत की वैक्सीन कोवैक्सीन को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है।…
Anzar Hashmi | October 5, 2021 9:41 AM
नई दिल्ली: भारत की वैक्सीन कोवैक्सीन को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है। कोवैक्सीन (Covaxin) को विश्व स्वास्थ्य संगठन की (WHO) मान्यता दी जा सकती है । भारत में विकसित कोवैक्सीन को अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से इमरजेंसी में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई है। लेकिन जल्दी ही इस पर आज कोई फैसला हो सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के विशेषज्ञों के पैनल की मंगलवार को बैठक होने वाली है, जिसमें भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देने का निर्णय लिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस महीने भारत बायोटेक की ओर से सौंपे गए डॉक्यूमेंट की समीक्षा करन के बाद कोवैक्सीन को मंजूरी देने में अब देर नहीं करना चाहिए।
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया की 6 कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी (EMERGENCY) में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है जिसमें फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन, जानसन एंड जानसन वैक्सीन, आक्सफोर्ड-ऐस्ट्राजेनेका वैक्सीन, माडर्ना, सिनोफॉर्म और सिनोवॉक वैक्सीन शामिल हैं। इसमें आक्सफोर्ड-ऐस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को पहली ही सूची में शामिल कर लिया गया है। इसको भारत में सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया कोविशील्ड (Covishield) के नाम से मैन्युफैक्चर किया जा रहा है और टीकाकरण कार्यक्रम में सबसे ज्यादा कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई गई है।