Wednesday, 1 May 2024

20% Ethanol वाले पेट्रोल की बिक्री शुरू

जैव ईंधन में कमी, आयात पर निर्भरता को कम करने तथा कम उत्सर्जन जैसे महत्वपूर्ण कारणों की वजह से पेट्रोल…

20% Ethanol वाले पेट्रोल की बिक्री शुरू

जैव ईंधन में कमी, आयात पर निर्भरता को कम करने तथा कम उत्सर्जन जैसे महत्वपूर्ण कारणों की वजह से पेट्रोल में Ethanol को मिलाने का कार्य तेज़ी से चल रहा है। इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए आज से यानि 6 फ़रवरी से 20% Ethanol वाले पेट्रोल की खुदरा बिक्री शुरू हो चुकी है। देश के 11 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंप पर इस पेट्रोल की बिक्री की शुरुआत हुई है। शुरुआत में डेढ़ प्रतिशत Ethanol मिलाया जाता था जिसे बाद में बढ़ा कर 10 प्रतिशत तक किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे 2025 तक दोगुना करने की बात कही थी। जिसके तहत ही देश के कुछ राज्यों में इसकी बिक्री की शुरुआत हो चुकी है। पहले इसकी शुरुआत अप्रैल 2023 में होनी थी किन्तु दो माह पूर्व ही एनर्जी वीक पर इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा कर दी गयी है।

अगले दो वर्षों में पूरे देश में मिलेगा 20% Ethanol वाला पेट्रोल

पेट्रोल में Ethanol मिलाने और देश में लोगों को उपलब्ध कराने की यह प्रक्रिया कुछ चरणों में बाँटी गयी है। जिसके अंतर्गत पहले चरण में देश के 15 शहरों में 20% Ethanol वाला पेट्रोल उपलब्ध करवाया जाएगा और अगले दो सालों में इसे पूरे देश में उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पर ज़ोर शोर से कार्य चल रहा है।

क्या हैं 20% Ethanol युक्त पेट्रोल के फायदे?

पेट्रोल में 10% Ethanol को मिला देने से देश में 53,894 करोड़ रुपये की बचत होती है और साथ में किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलता है। इसके साथ साथ पर्यावरण में भी कम उत्सर्जन के कारण प्रदूषण के फैलने में कमी आती है। सरकार पेट्रोल के संबंध में बाहरी स्रोतों पर कम से कम निर्भर होना चाहती है। ऐसे में 20% Ethanol की पेट्रोल में मिलावट काफ़ी मददगार साबित होने वाली है। पहले यह लक्ष्य 2030 के लिए रखा गया था जिसे कम करके 2025 कर दिया गया है।

Microplastic : रोज़ निगल रहे हैं हम प्लास्टिक के महीन कण

Related Post