Saturday, 16 November 2024

2000 के नोट को लेकर बड़ी खबर, RBI ने जारी किया ताजा अपडेट

2000 Note Last Date : 2000 रुपये को बैंकों में जमा करने की आज अंतिम तारीख थी। इसी बीच ​शनिवार…

2000 के नोट को लेकर बड़ी खबर, RBI ने जारी किया ताजा अपडेट

2000 Note Last Date : 2000 रुपये को बैंकों में जमा करने की आज अंतिम तारीख थी। इसी बीच ​शनिवार की शाम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को लेकर एक ताजा अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में RBI ने ऐसे लोगों को राहत प्रदान की है, जिनके पास 2000 रुपये के नोट हैं और किसी वजह से वह अभी तक भी इन नोटों को बैंक में जमा नहीं करा सके हैं या नोट बदलवा नहीं सके हैं।

2000 Note Last Date

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंक ने 2000 रुपये के नोट को बैंकों में जमा करने या बदलवाने की डेडलाइन को बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 कर दिया है। पहले इस काम को करने के लिए 30 सितंबर 2023 की डेडलाइन तय की गई थी, जो आज खत्म हो रही थी। आरबीआई ने अब सात दिन की और मोहलत दे दी है।

लीगल टेंडर बने रहेंगे 2,000 के नोट

आरबीआई के मुताबिक, 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर रहेंगे। अगर किसी व्यक्ति के पास उन 2000 रुपये के नोट है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। वो आसानी से अपने नजदीकी बैंक या फिर आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर इन्हें बदलवा सकते हैं। रिजर्व बैंक ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी कर बताया है कि चलन से बाहर किए गए इन नोटों को अब 7 अक्टूबर 2023 तक बैंकों में जमा कराया जा सकता है और अन्य नोटों के साथ बदला जा सकता है।

आरबीआई ने अपने सर्कुलर में कहा है कि तय की गई डेडलाइन 7 अक्टूबर तक भी अगर 2000 रुपये के नोटों को नहीं बदला जाता है यानी इसके बाद भी अगर किसी के पास 2000 का नोट रह जाता है, तो आप उसे ना तो बैंक में जमा कर सकेंगे और ना ही बदल सकेंगे। लेकिन, इस मामले में भी राहत देते हुए कहा गया है कि 7 अक्टूबर के बाद नोटों को RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालय से बदला जा सकेगा। एक बार में 20,000 से ज़्यादा के नोट नहीं बदले जा सकते हैं।

सांसद डा. महेश शर्मा ने मां का आशीर्वाद लेकर मनाया जन्म दिन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post