Saturday, 4 January 2025

Adani group:जांच पर सरकार की चुप्पी क्यों ?

Adani Group – संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए राहुल गांधी ने अडानी (Rahul Gandhi On Adani) का…

Adani group:जांच पर सरकार की चुप्पी क्यों ?

Adani Group – संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए राहुल गांधी ने अडानी (Rahul Gandhi On Adani) का नाम लेकर मोदी सरकार को जमकर घेरा। अपने 50 मिनट के भाषण में 60 बार अडानी का नाम लिया और सवाल उठाए। उन्होंने पूछा आखिर प्रधानमंत्री और गौतम अडानी (Gautam Adani and Pm modi) का रिश्ता क्या है ?सरकार अडानी पर इतना मेहरबान क्यों है? एयरपोर्ट, बंदरगाह ,डिफेंस हर क्षेत्र में सिर्फ अडानी समूह को ही सारा काम क्यों सौंपा जा रहा है? एयरपोर्ट का काम अदानी समूह को सौंपने के लिए नियमों में बदलाव तक कर दिए गए। डिफेंस के काम में पहले से कोई अनुभव ना होने के बावजूद भी यह काम भी उन्हें ही सौंपा गया। कई सरकारी बैंक यहां तक कि एलआईसी भी अदानी समूह को पैसा देने के लिए आतुर हैं।

राहुल गांधी ने संसद में उठाए सवाल

जो adani सन 2014 में अमीरों की लिस्ट में 609 वे स्थान पर थे, वे कुछ साल बाद ही दूसरे पायदान पर कैसे पहुंच गए !

राहुल गांधी संसद में यह तमाम सवाल उठाते रहे। यहां तक कि उन्होंने गौतम अडानी के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीरें भी संसद में दिखायी और पूछा प्रधानमंत्री का गौतम अडानी से आखिर रिश्ता क्या है?

उनके इस भाषण पर कई बार विपक्ष की ओर से विरोध किया गया और कहा गया की अशोक गहलोत की तस्वीरें भी गौतम अडानी के साथ है उस पर राहुल गांधी क्या कुछ नहीं कहेंगे?

Hindenburg की रिपोर्ट आने के बाद से ही अदानी समूह सवालिया घेरे में आ गया है। प्रधानमंत्री इस पूरे मामले में अभी तक मौन है। संसद में विपक्ष लगातार जेपीसी गठित करने की मांग कर रहा है ।

Adani Group in Sansad Bhavan-

संसद में आज प्रधानमंत्री का भाषण होगा। क्या वह अदानी समूह (Adani Group) को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ेंगे ?

आखिर सरकार जेपीसी की मांग को स्वीकार क्यों नहीं कर रही या फिर अडानी के मसले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान क्यों नहीं आ रहे।

सेबी जेसी संस्थाएं खामोश क्यों है।

अदानी समूह पर लगाए गए गंभीर आरोप ,केवल अडानी समूह पर ही सवाल खड़े नहीं करते वह देश की आर्थिक प्रणाली पर भी सवाल उठाते हैं ।

अदानी समूह पर पर शेल कंपनियां बनाकर भारत में कंपनियों से पैसा निकाल कर बाहर ले जाने और वापस घुमा कर दूसरे नामों से वापस उन्हीं कंपनियों में पैसा लाने का आरोप भी लग रहा है। जब इतने सवाल उठ रहे हैं तो जांच से बचने का कारण क्या है? अदानी अगर बेकसूर है तो जांच में यह भी साफ हो जाएगा और अगर दाल में कुछ काला है तो वह सबके सामने आना चाहिए ।

जनता को जांच का इंतजार है क्योंकि इसमें जनता के पैसे का सवाल भी है। आज संसद में प्रधानमंत्री को इन सभी सवालों का जवाब देना होगा। इंतजार इसी बात का होगा क्या वह अदानी विवाद पर किसी जांच की घोषणा करते हैं या नहीं।

Adani Case : अडाणी मुद्दे पर रास में हंगामा, बैठक दोपहर 12 बजे तक स्थगित

Adani Group, Rahul Gandhi, PM Modi in Parliament, Sansad Bhavan, Gautam Adani

Related Post