America Praises India : भारत के अधिकतर नागरिक मानते हैं कि भारत देश विश्व गुरू था। भारत का स्पष्ट मत है कि एक दिन फिर से भारत विश्व गुरू बनेगा। अब अमेरिका ने भी मान लिया है कि भारत विश्व गुरू जरूर बनेगा। भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी के एक बयान में भारत के विश्व गुरू बनने की बात कही गयी है। भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि भारत में सही मायनों में विश्व का भविष्य गढ़ा जा रहा है।
America Praises India
भारत की तारीफ में बोले गार्सेटी
भारत की राजधानी दिल्ली में आईपीई ग्लोबल ने एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस आयोजन में अमेरिका के भारत में राजदूत एरिक गार्सेटी ने खूब खुलकर भारत की सराहना की। कार्यक्रम में भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि वह भारत के लोगों को नसीहत देने नहीं, बल्कि उनसे सीखने और उन्हें समझने यहां आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई दुनिया के भविष्य को आकार लेते देखना चाहता है, तो उसको भारत आना चाहिए। यहां कई मायनों में विश्व का भविष्य गढ़ा जा रहा है।
स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए गार्सेटी ने कहा कि विवेकानंद ने अमेरिका में उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक संघर्ष करो का जो संदेश दिया वही बेहतर भविष्य की ओर लेकर जाएगा। उन्होंने कहा, मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे अमेरिका के प्रतिनिधि के तौर पर भारत में काम करने का अवसर मिला है। मैं यहां किसी को नसीहत देने या सिखाने नहीं आया हूं, बल्कि सीखने और समझने आया हूं। आईपीई ग्लोबल की तरफ से आयोजित नवाचार के प्रभाव और विकास की जमीनी हकीकत विषय पर आयोजित चर्चा में भारत-अमेरिका के रिश्तों को लेकर उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच तकनीक समेत तमाम क्षेत्रों में सहयोग ऊंचाइयों पर पहुंचा है।
“आप लोगों की जिंदगी से खेल रहे थे” सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के मालिक बाबा रामदेव को सुनाई कड़वी बातें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।