अमरावती। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। बारात में शामिल सदस्यों को ले जा रही एक बस के नहर में गिर गई। इस हादसे में उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
Andhra Pradesh News
Flood in Yamuna : यमुना का पानी 206 मीटर के पार, लोगों को निकालने का काम शुरू
अचानक बेकाबू होकर नहर में गिरी बस
अधिकारियों ने बताया कि एक बस बारातियों को लेकर जा रही थी। अचानक वह बेकाबू होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में सात बारातियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अभी इस बात का पता नहीं चला है कि दुर्घटना कैसे हुई। लेकिन, संभावना जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ होगा।
Andhra Pradesh News
प्रदेशभर में बनेंगे भाजपा के नए जिलाध्यक्ष, गौतमबुद्धनगर में गुर्जर समाज को मिलेगा मौका Noida News
मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी के कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
#andhrapradeshnews #andhrapradeshaccident #roadaccident