Apple Alerts Issue: नई दिल्ली: देश के विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने जहां केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया है कि सरकार उनकी जासूसी करने की कोशिश कर रही है, वहीं इस आरोप पर बीजेपी ने अपनी सफाई दी है। इस मामले में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि अगर विपक्षी सांसदों को ऐसा लगता है कि उनकी जासूसी की जा रही है तो वे एपल के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं दर्ज करा देते हैं। रविशंकर प्रसाद ने पेगासस का भी मामला उठाया है और उस पर भी बोला है।
क्या बोले रविशंकर प्रसाद
विपक्षी पार्टियों के सांसदों के आरोपों पर बोलते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘ये क्या मैसेज है, ये तो एपल ही कहेगा। शशि थरूर जी खुद टेलीकॉम में रहे हैं, वो खुद एपल से क्यों जवाब नहीं मांग लेते? केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए जा रहे ये सभी आरोप निराधार हैं। फिर भी अगर उनको लगता है तो विपक्षी सांसदों को एपल के खिलाफ प्रोटेस्ट करना चाहिए। अगर हिम्मत है तो एफआईर कर दें।’
यही नहीं रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेगासस का मुद्दा उठाया था और जब सुप्रीम कोर्ट की नियुक्त समिति के समक्ष उनकी आईफोन जमा करने की बात सामने आई तो इससे इंकार कर दिए थे। पहले पेगासस और अब ये एपल अलर्ट के जरिए सरकार पर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।
क्या है यह जासूसी का मामला
बता दें कि विपक्षी पार्टियों के सांसदों महुआ मोइत्रा, शशि थरूर और प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई और नेताओं ने आरोप लगाया है कि एपल द्वारा उन्हें एक अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि सरकार समर्थित कोई टेक्नोलॉजी तंत्र है जो कथित तौर पर इन सांसदों के फोन को हैक करने की कोशिश कर रहा है। यही नहीं हैकिंग के खतरे को देखते हुए एपल ने इन सांसदों को उनके फोन अपडेट भी करने की सलाह दी है। ऐसे में अलर्ट जारी होने के बाद विपक्षी सांसदों ने इसे लेकर जमकर हंगामा किया और केंद्र सरकार के खिलाफ खुल कर मोर्चा खोल दिया है। यही नहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने यह भी दावा किया है कि उनकी कुछ करीबियों के भी फोन हैक करने की कोशिश की गई है।
नगर निगम ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को दिए सख्त निर्देश, खुद निस्तारित करें अपना कूड़ा
देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।