Friday, 19 April 2024

अर्जुन टैंक से बढ़ेगी सेना की जंगी ताकत

सेना की जंग की ताकत बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 118 एमबीटी mk1a अर्जुन टैंक के सौदे को अंतिम…

अर्जुन टैंक से बढ़ेगी सेना की जंगी ताकत

सेना की जंग की ताकत बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 118 एमबीटी mk1a अर्जुन टैंक के सौदे को अंतिम रूप दिया है। रक्षा मंत्रालय ने चेन्नई के अवाडी स्थित हेवी व्हीकल फैक्ट्री से सरकार 7, 523 करोड़ रुपए में यह टैंक खरीदेगी। इन टैंकों से सेना की जंगी ताकत में कई गुना इजाफा होगा। एमबीटी mk1a लगभग72 नई सुविधाओं से लैस अर्जुन टैंक का उन्नत स्वरूप है। इन टैंकों में खास बात यह है इसमें गोला दागने की क्षमता बढ़ाई गई है और इसे किसी भी दुर्गम स्थान पर आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। दिन हो चाहे रात दोनों वक्त यह दुश्मन को निशाना बनाने में सक्षम है। इस सौदे के साथ ही रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया की पहल को भी बढ़ावा मिलेगा और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी एक बड़ा कदम बताया जा रहा है । एक खास बात यह है कि इसकी डिजाइन रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ ने अपनी देखरेख में तैयार की है। बताया जाता है कि 7000 किलोमीटर के ट्रायल में हर बार इस टैंक ने सटीक निशाना साधा है। इन ट्रायल में गोले दागकर भी ट्रायल दिया गया इसमें हर ट्रायल में दुश्मन पर सटीक निशाना लगाने में यह टैंक सक्षम रहा। और तो और गांव के हवाई सर्वे के लिए सरकार ने 200 ड्रोन भी खरीदेगी ड्रोन आयात करने के इच्छुक कंपनियों को नागर विमानन मंत्रालय की अधिसूचना के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा पीएम नरेंद्र मोदी ने 9 राज्यों में पायलट योजना के बाद राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर स्वामित्व परियोजना की शुरुआत की थी। ऐसा माना जा रहा है कि जब से अफगानिस्तान में आतंकियों की सरकार बनी है तब से भारत अपनी सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहा है।

Related Post