Thursday, 9 January 2025

Assam : अमृतपाल के लिए डिब्रूगढ़ में सख्त की गई सुरक्षा

डिब्रूगढ़ (असम)। खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह को पंजाब से असम की जेल में लाने की खबरों के मद्देनजर डिब्रूगढ़…

Assam : अमृतपाल के लिए डिब्रूगढ़ में सख्त की गई सुरक्षा

डिब्रूगढ़ (असम)। खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह को पंजाब से असम की जेल में लाने की खबरों के मद्देनजर डिब्रूगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत डिब्रूगढ़ ले जाया जाएगा।

Assam

Ghaziabad : सपा छोड़ राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुई इंद्रा सिंह

तीन स्तरीय होगी सुरक्षा व्यवस्था

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डिब्रूगढ़ के जिस केंद्रीय कारागार में अमृतपाल सिंह को रखा जाएगा, वहां बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जेल परिसर के चारों ओर असम पुलिस के विशिष्ट ब्लैक कैट कमांडो, सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) और जेल सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। जेल के अंदर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। डिब्रूगढ़ यातायात पुलिस से भी हवाई अड्डे से जेल तक 15 किलोमीटर लंबे रास्ते को बाधा मुक्त रखने को कहा गया है। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों के अलावा एक विशेष दल को भी तैनात किया गया है।

Assam

Business : खुदरा व्यापारियों पर सरकार मेहरबान, मिलेगा बीमा का लाभ

आज सुबह गिरफ्तार हुआ था अमृतपाल

सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल सिंह को एक विशेष विमान से लाया जा रहा है, जिसने बठिंडा से सुबह उड़ान भरी। पंजाब पुलिस ने एक महीने से अधिक समय से फरार अमृतपाल सिंह को आज सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर रोडे गांव से गिरफ्तार कर लिया। उसके नौ सहयोगी इस समय डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार में बंद हैं। ‘वारिस पंजाब दे’ (डब्ल्यूपीडी) के चार सदस्यों को 19 मार्च को यहां लाए जाने के बाद से जेल परिसर और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post