Monday, 18 November 2024

Bank Strike- दो दिन के लिए होने जा रही है बैंक हड़ताल, एटीएम से कैश निकालने में भी आ सकती है समस्या

Bank Strike- बैंकों के निजीकरण का काम काफी समय से चल रहा है। अब फिर से इसको लेकर विरोध किया…

Bank Strike- दो दिन के लिए होने जा रही है बैंक हड़ताल, एटीएम से कैश निकालने में भी आ सकती है समस्या

Bank Strike- बैंकों के निजीकरण का काम काफी समय से चल रहा है। अब फिर से इसको लेकर विरोध किया जा रहा है और इसी वजह से बैंक यूनियन ने दो दिन की हड़ताल की घोषणा की है। यानी 28 मार्च और 29 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में जो लोग सोमवार और मंगलवार को बैंक को बैंक जाने का इंतजार कर रहे थे, उन्हें समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

इसीलिए एटीएम में भी आपको No cash लिखा हुआ नजर आ सकता है। अगर आपको भी ऐसा कुछ एटीएम में दिखे तो आप परेशान न हों। ये बैंक यूनियन की हड़ताल की वजह से होगा जिसकी वजह से कामकाज पर असर पड़ना लाज़मी है।

● बैंक की सेवा लगतागर 4 दिनों तक ठप रहेगी

दरअसल 26 मार्च को चौथा शनिवार है और 27 मार्च को रविवार है जिसकी वजह से इन दोनों दिन बैंक बंद ही रहेगा। इसके बाद दो दिनों तक हड़ताल चलेगी। जिसकी वजह से पूरे 4 दिनों तक बैंक ठप रहने वाला है। लेकिन बैंक बंद होने का यह मतलब नहीं है कि एटीएम और नेटबैंकिंग भी बंद रहेगी। आप पहले की तरह ही नेटबैंकिंग वगेरह कर सकते हैं।

Lock Upp- कंगना रनौत से भिड़ी साइशा शिंदे, अभिनेत्री ने किया शो से बाहर, कहा Get Lost

● बैंक बंद होने से कामकाज पर पड़ा असर

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने भी यह कहा है कि हड़ताल की वजह से कामकाज पर भी असर देखने को मिला है। हड़ताल में बैकों के सभी कर्मचारी शामिल होंगे जिसकी वजह से कामकाज प्रभावित होंगे और एटीएम सेवा भी प्रभावित होगी।

केंद्र सरकार ने आईडीबीआई बैंक के साथ दो और बैंकों के निजीकरण की घोषणा की है, इसी वजह से बैंक यूनियन ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है और दो दिन की हड़ताल (Bank Strike)का एलान किया है। यूनियन की मांग यह है कि केंद्र अपने इस फैसले को वापस ले और बैंकों का निजीकरण न करे।

Related Post