Friday, 3 January 2025

सीबीएसई कक्षा 12वी की वेरिफिकेशन प्रक्रिया हुई शुरु

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीनियर सेकेंड्री कक्षा 12 के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा…

सीबीएसई कक्षा 12वी की वेरिफिकेशन प्रक्रिया हुई शुरु

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीनियर सेकेंड्री कक्षा 12 के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को हुई है। सीबीएसई छात्र के रिजल्ट को अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने सभी छात्रों को अपने कंपार्टमेंट मार्क्स का दोबारा वेरिफिकेशन, उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो कॉपी और अंकों के पुनर्मूल्यांकन करवाने का मौका दिया है। बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 1 अक्टूबर को जारी नोटिस के अनुसार अपने कंपार्टमेंट रिजल्ट के अंकों से असंतुष्ट होने वाले छात्र-छात्राएं आज, 4 अक्टूबर 2021 से मार्क्स वेरीफिकेशन (VERIFICATION) के लिए आवेदन करवा सकते हैं। यह प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2021 की रात 11.59 बजे तक जारी रहेगी।

उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो कॉपी और अंकों के पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन करने वाले छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस (NOTICE) के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो कॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन 13 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे और छात्र 14 अक्टूबर 2021 की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।

अंकों के पुनर्मूल्यांकन करने के लिए छात्रों को 18 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2021 की रात 11.59 बजे के बीच आवेदन करना होगा। साथ ही, स्टूडेंट्स के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि वे उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो कॉपी और अंकों के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन तभी कर सकते है, जब वे कंपार्टमेंट मार्क्स का वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करेंगे।

सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट (COMPARTMENT) मार्क्स वेरीफिकेशन की प्रक्रिया शुरु करने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (OFFICIAL WEBSITE), cbse.nic.in पर विजिट करना पड़ेगा। वेबसाइट के लेटेस्ट सेक्शन में एक्टिव किये जाने वाले लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पेज पर आसानी से पहुंच जाएंगे और मांगे गये विवरणों को भरकर ऑनलाइन (ONLINE) आवेदन पूरा किया जा सकेगा। छात्रों को मार्क्स वेरीफिकेशन के लिए हर विषय के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर सकते हैं।

Related Post