Gujarat XE variant: कोविड 19 के नए वैरिएंट XE ने मुंबई के बाद अब गुजरात में भी एंट्री कर दे दी है. गुजरात में इस नए वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हो गई है.
आपको बता दू, भारत में सबसे पहले मुंबई में कोरोना के XE वैरिएंट का एक मामला मिला था. XE वैरिएंट को काफी ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है, ऐसे में सरकार पूरी सावधानी बरत रही है.
>> ये भी पढ़े:- Covid19 XE variant: नया XE वैरिएंट ओमिक्रॉन BA.2 से 10 गुना ज्यादा संक्रामक – WHO
Gujarat XE variant: गुजरात में मिला XE का पहिला मामला
गुजरात में जिस मामले की पुष्टि हुई है, उसको लेकर बताया गया है कि, शख्स कोविड पॉजिटिव (COVID positive) निकला था. लेकिन एक हफ्ते बाद उसकी स्थिति ठीक थी. पर जब सैंपल के नतीजे आए तो उसमें वो शख्स XE वैरिएंट (Gujarat XE variant) से संक्रमित निकला.
अब चिंता की बात ये है कि कोरोना वायरस का ये नया XE वैरिएंट सबसे ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है. BA.2 वाला जो वैरिएंट है, उसकी तुलना में XE वैरिएंट 10 % ज्यादा संक्रामक है.
>> ये भी पढ़े:- Aryan Khan Drugs Case के पंच Prabhakar Sail की मौत, समीर वानखेड़े पर लगाए थे रिश्वतखोरी के आरोप
XE वैरिएंट को लेकर क्या पता चला?
XE वैरिएंट, ओमिक्रॉन (Omicron) का ही सब वैरिएंट (Sub Variants) है. अभी तक इसे ज्यादा खतरनाक तो नहीं बताया जा रहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये तेजी से फैलता है.
अभ XE वैरिएंट के जो 2 मामले सामने आए हैं, उन में अबतक कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं. इसी वजह से सरकार अभी पैनिक नहीं करने की अपील कर रही है.
>> ये भी पढ़े:- Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा का निधन
एक्सपर्ट की राय क्या यहीं-
जॉन्स हॉपकिन्स के गुप्ता-क्लिंस्की इंडिया इंस्टीट्यूट (Gupta-Klinsky India Institute) द्वारा आयोजित एक चर्चा में वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग (Virologist Gagandeep Kang) ने कहा, ‘वैरिएंट्स आएंगे ही, क्योंकि लोग अब यात्रा कर रहे हैं. जितना हम XE वैरिएंट के बारे में जान पाए हैं, ये अधिक चिंता का विषय नहीं है.
पहिले हम BA.2 के बारे में चिंतित थे, पर वह BA.1 से अधिक गंभीर नहीं निकला. XE वैरिएंट भी BA.1 या BA.2 से अधिक गंभीर बीमारी नहीं बनाता है.’ (Gujarat XE variant)
>> ये भी पढ़े:- Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम मंदिर लेने लगा आकार, जानिए गर्भगृह में कब विराजेंगे रामलला