Corona Update : आईसीएमआर की सिफारिश पहले खोले जाएं प्राथमिक स्कूल
राष्ट्रीय ब्यूरो। देश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। केरल को छोड़कर तकरीबन हर राज्य में हालात नियंत्रण…
Sonia Khanna | September 28, 2021 6:06 AM
राष्ट्रीय ब्यूरो। देश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। केरल को छोड़कर तकरीबन हर राज्य में हालात नियंत्रण में हैं। चरणबद्ध ढंग से स्कूल-कालेज भी खोले जा रहे हैं। छोटे उम्र के बच्चों के बजाय बड़ी उम्र के बच्चों के शिक्षा संस्थान को पहले खोलने की प्राथमिकता है। जबकि इसके उलट भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद(आइईसीएमआर) ने कहा हैकि छोटे बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे कम पाया गया है। लिहाजा पहले छोटे बच्चों के प्राथमिक विद्यालयों को खोला जाना चाहिए।
आईसीएमआर के महानिदेशक व मुख्य संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ.बलराम भार्गव व डॉ. तनु आनंद की खास निगरानी के किए गए चिकित्सकीय अध्ययन के बाद कहा गया है कि 12 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों में कोरोना संक्रमण का जोखिम ज्यादा है और इनके लिए अभी वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सबसे पहले प्राथामिक स्कूलों को खोला जाना चाहिए। जिनमें अपेक्षाकृत संक्रमण का खतरा न्यूनतम है। इसके बाद ही माध्यमिक स्कूलों का नम्बर आना चाहिए। वैज्ञानिकों ने ब्रिटेन का उदाहरण देते हुए कहा है कि वहां माध्यमिक स्तर के स्कूलों को पहले खोला गया,जिसके बाद संक्रमण के दर में वृद्धि हो गई।