Sunday, 19 May 2024

Corona Virus : सफदरगंज अस्पताल में म्यांमा के 11 पर्यटकों की कोविड रिपोर्ट आई निगेटिव

Corona Virus :  दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पृथक रखे गए म्यांमा के 11 पर्यटक कोरोना वायरस के संक्रमण से…

Corona Virus : सफदरगंज अस्पताल में म्यांमा के 11 पर्यटकों की कोविड रिपोर्ट आई निगेटिव

Corona Virus :  दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पृथक रखे गए म्यांमा के 11 पर्यटक कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दी जा रही है। पिछले सप्ताह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इनमें से एक के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Corona Virus

एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि म्यांमा से आए 11 पर्यटकों के समूह को रविवार को हवाई अड्डे से अस्पताल लाया गया था। उन्हें अलग वार्ड में रखा गया था। अब सभी 11 की कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें छुट्टी दी जा रही है।

चिकित्सक ने बताया कि हवाई अड्डे पर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए मरीज के नमूने को आनुवंशिकी अनुक्रमण के लिए भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि चीन सहित कुछ देशों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार शनिवार से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत की कोविड-19 जांच को अनिवार्य कर दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य होगी और इन देशों से आने वाले यात्रियों को बुखार सहित कोविड-19 के लक्षण होने पर पृथकवास में भेजा जाएगा।

Uttar Pradesh : महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 28 घायल

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post