Saturday, 7 December 2024

Covid News: स्वास्थ्य मंत्रालय ने त्योहारों को लेकर दी चेतावनी

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच आगामी त्योहारों ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। तमाम कोशिशों…

Covid News:  स्वास्थ्य मंत्रालय ने त्योहारों को लेकर दी चेतावनी

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच आगामी त्योहारों ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। तमाम कोशिशों के बावजूद संकमण के मामले धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में आगामी त्योहारों को लेकर सरकार परेशान है। इसी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वह खतरे को देखते हुए घरों में ही रहकर त्योहार मनाएं तो अच्छा होगा।

मंत्रालय ने कहा हैकि जहां तक हो सके लोग सामुहिक समारोहों में जाने से बचें। बावजूद अगर जाना जरूरी हो तो केवल वही लोग जाएं,जिन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है और तीसरी लहर की आशंका मंडरा रही है। भीड़भाड़ में जाने से संक्रमण का खतरा बढ़ता है। पिछले साल भी त्योहारी सीजन में ही कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा था। ऐसे में पूर्ण टीकाकरण होने तक किसी भी तरह की लापरवाही बड़े पैमाने पर खतरे का कारण बन सकती है। जिसके चलते सरकार के प्रयासों को धक्का लग सकता है। बतादें कि देश में भले ही 65 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है,लेकिन कोरोना की दोनों खुराक लेने वाली आबादी अभी महज 11 फीसदी ही है।

Related Post