Saturday, 16 November 2024

Education:नई शिक्षा नीति के तहत अब बच्चों के स्कूली बैग का वजन हुआ फिक्स

नईदिल्ली | केंद्र सरकार(Central Government) ने नई शिक्षा नीति(New Education Policy) के तहत स्कूल स्तर पर बच्चों के बस्ते का…

Education:नई शिक्षा नीति के तहत अब बच्चों के स्कूली बैग का वजन हुआ फिक्स

नईदिल्ली | केंद्र सरकार(Central Government) ने नई शिक्षा नीति(New Education Policy) के तहत स्कूल स्तर पर बच्चों के बस्ते का बोझ कम करने व इसे एक सीमा तक स्थिर करने का महत्वपूर्ण फैसला किया गया है। इसे सख्ती से लागू करने को लेकर स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इस नई व्यवस्था से बच्चों पर मानसिक दबाव कम होगा और वे कम उम्र में मानसिक रोगी होने से बच सकेंगे।

नई शिक्षा नीति 2020 में इस प्रावधान को उच्च वरीयता दी गई है। ताकि बच्चों के मानसिक विकास में स्कूली बैग का जरूरत से ज्यादा वजन बाधा न बन सके। इसके तहत अब  10-10 किताबों का बोझ व जरूरत से ज्यादा होम वर्क से दूर रखने की उनके लिए व्यवस्था दी गई है। नई नीति के अनुसार, तय किया गया है कि अब बच्चों के स्कूली बैग का वजन उनके शरीर के कुल वजन का 10 फीसदी या इससे कम रखने का प्रावधान किया गया है। इस व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जा सके,इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से सभी स्कूलों को निर्धारित मापदंडों के पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। बस्ते का वजन कम करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने जो दिशा-निर्देश जारी किए किए हैं। उसमें व्यवस्था की गई है कि प्राथमिक कक्षा-दो तक छात्रों  को कोई गृह कार्य नहीं दिया जाएगा। वही कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के छात्रों को केवल सप्ताह में दो घंटे का ही गृह कार्य दिया जा सकेगा। कक्षा-6 से कक्षा 8 तक छात्रों को दिन में अधिकतम एक घंटे और सप्ताह भर में 5 से 6 घंटे का गृह कार्य दिया जा सकेगा। जबकि कक्षा -9 से कक्षा-12 तक अधिकतम 2 घंटे व सप्ताह में कुल 10 से 12 घंटे का गृह कार्य दिया जाएगा।

Related Post