Site icon चेतना मंच

Gujarat Riots : नरोदा गाम नरसंहार मामले में आज फैसला सुना सकती है कोर्ट

Gujarat Riots

Court may pronounce verdict in Naroda Gam massacre case today

अहमदाबाद। गुजरात की एक विशेष अदालत 2002 के सांप्रदायिक दंगों के दौरान नरोदा गाम में मुस्लिम समुदाय के 11 सदस्यों की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को फैसला सुना सकती है।

Gujarat Riots

Kolkata News : विश्व भारती ने अमर्त्य सेन से कहा, छह मई तक 13 डिसमिल जमीन खाली करें

कुल 86 आरोपी, 18 की मौत

इस मामले के आरोपियों में भाजपा की पूर्व विधायक माया कोडनानी और बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी भी शामिल हैं। मामले में कुल 86 आरोपी थे, लेकिन उनमें से 18 लोगों की सुनवाई के दौरान मौत हो गई। विशेष अदालत के न्यायाधीश एसके बक्शी मामले में 20 अप्रैल को फैसला सुना सकते हैं।

Gujarat Riots

Greater Noida : प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद काबू

गोधरा कांड के अगले दिन 28 फरवरी को हुई थी वारदात

गोधरा में ट्रेन आगजनी की घटना में अयोध्या से लौट रहे 58 यात्रियों की मौत के एक दिन बाद 28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद शहर के नरोदा गाम इलाके में दंगों के दौरान कम से कम 11 लोग मारे गए थे। नरोदा गाम मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 143 (गैरकानूनी जमावड़ा), 147 (दंगा), 148 (घातक हथियारों से लैस होकर दंगा करना), 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत मुकदमा चल रहा है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version