Monday, 13 May 2024

Gujrat Tourism : अगर आप भी कर रहे गुजरात घूमने का प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को जरुर देखे

  Gujrat Tour : गुजरात भारत के पश्चिम मे स्थित प्रमुख राज्यो मे से एक है ।जो अपनी जीवंत संसकृति,सम्रद्ध…

Gujrat Tourism : अगर आप भी कर रहे गुजरात घूमने का प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को जरुर देखे

 

Gujrat Tour : गुजरात भारत के पश्चिम मे स्थित प्रमुख राज्यो मे से एक है ।जो अपनी जीवंत संसकृति,सम्रद्ध विरासत,प्राकृतिक परिद्रश्य और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिये प्रसिद्ध है ।वही गुजरात भारत के प्रसिद्ध पर्यटन राज्यों मे से एक है ।गुजरात अपनी खूबसूरती की वजह से देश दुनिया के लाखो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है ।इसी खूबसूरती की वजह से गुजरात को ‘द लैंड ऑफ़ लीजेंड्स’ भी कहा जाता है ।गुजरात अपने कई मंदिरों, वन्य जीव अभ्यारणों और समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध है।

Gujrat Tourism :

 

अगर आप इस बार कही घूमने का प्रोग्राम बना रहे है तो गुजरात जाने का प्लान जरुर करे।आज हम आपको गुजरात मे घूमने की सबसे खास जगह के बारे मे बताने जा रहे है।जिसका नजारा देखने दुनिया-भर के पर्यटक यहां पहुंचते है ।तो आइये जानते है इन खास जगह के बारें मे।

 कच्छ का रण:
गुजरात का कच्छ जिला रेगिस्तान की वजह से गुजरात के साथ साथ पूरे भारत में प्रसिद्ध है। ये दुनिया का सबसे बड़ा नमक से बना रेगिस्तान है।इसकी खूबसूरती देखते बनती है ।रन ऑफ कच्छ का ज्यादा भाग गुजरात राज्य में है। जबकि इसका कुछ भाग पाकिस्तान में भी है।इसे द ग्रेट रण ऑफ कच्छ के नाम से भी जाना जाता है। चांदनी रात मे यहां का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है ।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी:
सरदार सरोवर बांध के पास स्थित स्टेचू ऑफ यूनिटी ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल’ के सम्मान में बनाई गया दुनिया का सबसे ऊंचा  स्टेचू है। इस प्रतिमा की ऊंचाई 182 मीटर है।इस प्रतिमा का उदघाटन सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं  जयन्ती पर किया गया था।ये नर्मदा नदी के तट पर स्थित है ।

गीर नेशनल पार्क:
गीर नेशनल पार्क गुजरात में घूमने की सबसे अच्छी जगहों  में से एक है।यह 1424 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है ।इसकी स्थापना 1965 में की  गयीं थी ।यह अभ्यारण भारत के प्रमुख अभ्यारणो में शामिल हैं।इसकी स्थापना का प्रमुख कारण एशियाटिक शेरों की सुरक्षा करना था।अगर आप गुजरात आये है तो आपको एक बार गीर नेशनल पार्क घूमने के लिए जरुर जाना चाहिए।

सोमनाथ मंदिर:
यह स्थान गुजरात के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानो मे से एक है। यह स्थल भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।यहां के पर्यटन स्थलों के लेकर भी कई पौराणिक कथाएं हैं। मंदिरों के अलावा सोमनाथ में समुद्र तट, संग्रहालय और अन्य आकर्षण भी हैं।सोमनाथ मंदिर और सोमनाथ समुद्र यहां घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है,इसलिये आप जब भी गुजरात घूमने के लिये जाये तो सोमनाथ मंदिर अवश्य जाये।

अक्षरधाम मंदिर:
अक्षरधाम मंदिर गुजरात के सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक है, जो पूरे भारत में अपनी विशाल वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है।यह व्यापक रूप से अपनी खूबसूरत पत्थर की वास्तुकला के लिए जाना जाता है।इस मंदिर का निर्माण 6000 गुलाबी बलुआ पत्थरों से किया गया है।भगवान स्वामीनारायण की 1.2 टन सोने की परत वाली मूर्ति मंदिर के अंदर विराजमान है उनका दाहिना हाथ अभय मुद्रा में फैला हुआ है।

कांकरिया झील:
कंकरिया झील गुजरात में घूमने की सबसे अच्छी जगह में से एक है। आपको बता दें कि कंकरिया झील का निर्माण सुल्तान कुतुब-उद-दीन ने वर्ष 1451 में किया था। ये अहमदाबाद मे स्थित बड़ी झीलों मे से एक है ।इस झील के बीच में एक बगीचा, जिसे उचित रूप से नगीना वाडी – या ज्वेल डू द लेक के नाम से जाना जाता है।यहां स्थित कंकरिया चिड़ियाघर 21 एकड़ की विशाल भूमि में फैला हुआ है।पर्यटक यहां जरुर घूमने आते है क्योंकि यहां सभी उम्र के लोगो के लिये बहुत कुछ है

भुज:
भुज भारत की ऐतिहासिक जगहों में से एक है। यहां के मंदिर और यहां की ऐतिहासिक इमारतें इस शहर की पहचान हैं। भुज एक टेक्सटाइल टूरिज्म डेस्टिनेशन के तौर पर भी जाना जाता है।इस शहर का निर्माण साल 1510 में राव हमीरजी द्वारा किया गया था और बाद में 1549 में यह राव खेंगरजी द्वारा राज्य  की राजधानी बन गया।इस शहर का इतिहास राज्यों और साम्राज्यों, नागा प्रमुखों, जडेजा राजपूतों, गुजरात सुल्तानों और अंग्रेजी हुकूमत तक आता है।भुज मे घूमने आये तो आइना महल और शरदबाग पैलेस जैसी जगहों की सैर कर सकते हैं।

पोरबंदर:
गुजरात का यह शहर महात्मा गांधी के जन्म स्थान के रूप में पूरे भारत में मशहूर है।पोरबंदर में आप को कई प्रसिद्ध मंदिर, जलाशय, बांध और खूबसूरत समुद्र तट देखने को मिल जाएंगे जो यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते हैं।धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए भारत मंदिर, सुदामा मंदिर और हनुमान जी का मंदिर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है।अगर आप गुजरात की यात्रा कर रहे हैं तो इस शहर को देखने जरूर जाएं।

गुजरात घूमने का समय:

गुजरात में वैसे तो आप पूरे साल में किसी भी समय जा सकते हैं लेकिन अगर सबसे अच्छे समय की बात करे तो वह समय है अक्टूबर से मार्च तक का होता है। इस समय यहां पर्यटक सबसे ज्यादा जाना पसंद करते हैं, सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है। गुजरात घूमने के लिए मानसून का मौसम भी अच्छा होता है और इस  दौरान भी आप गुजरात घूम सकते है ।

गुजरात कैसे पहुचें:

गुजरात भारत के विभिन्न राज्यों से सड़क मार्ग से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप अपनी खुद की कार या पर्सनल साधन से आसानी से गुजरात पहुंच सकते हैं।
गुजरात हवाई मार्ग से पूरे देश से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। गुजरात में 17 हवाई अड्डे है। सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट गुजरात का सबसे प्रमुख एयरपोर्ट है।आप दुनिया के किसी भी कोने मे हो आप हवाईजहाज के द्वारा गुजरात पहुंच सकते है ।

गुजरात भारत का प्रमुख राज्य होने की वजह से भारतीय रेलवे देश के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरात के लिए कई ट्रेनों का संचालन करता है। देश के कई हिस्सों से आप को गुजरात के लिए ट्रेन की सुविधा आसानी से मिल जाएगी।

Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन माँ महागौरी के पूजन का विशेष समय

Related Post