Haryana News : पड़ोसी राज्य हरियाणा के सरकारी स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए अब राजकीय प्राइमरी स्कूलों की कई तकनीकी से बदलाव किए जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत करते हुए अब शिक्षकों के बाद छात्रों की अटेंडेंस भी ऑनलाइन लगाई जाएगी। जिसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से एक एप लॉन्च किया गया है।
Haryana News
एप से कैसे होगा काम
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की पहली बार ऑनलाइन अटेंडेंस शुरू होने जा रही है। जिसकी जिम्मेदारी क्लास टीचर को सौंपी गई है। जिसको लेकर एक निपुण टीचर नामक एप लॉन्च किया गया है। इस एप के जरिए सभी छात्रों की ऑनलाइन अटेंडेंस ली जाएगी। जिसे चलावने के लिए क्लास टीचर के नाम से ही इस एप पर एक लॉगिन आईडी तैयार की जा रही है। इस एप पर क्लास टीचर को छात्र का सेक्शन, समय और तारीख को भी भरना होगा।
छात्रों के लिए अब नहीं होगा पक्षपात
सरकारी स्कूलों में छात्रों की अटेंडेंस ऑनलाइन लेने वाले इस एप में उपस्थिति और अनुपस्थिति के साथ-साथ अवकाश का विकल्प भी इसमें दिया गया है। इस एप में क्लास टीचर द्वारा छात्र की डिटेल भरने के बाद इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। दरअसल कई बार अनुपस्थित होने के बावजूद शिक्षक बाद में छात्रों की उपस्थिति दर्ज रजिस्टर में दर्ज करवा देते हैं। अब पसंदीदा स्टूडेंट और अन्य स्टूडेंट्स के बीच ये पक्षपात नहीं किया जा सकता है। अब छात्रों को भी अपनी उपस्थिती का ध्यान रखना होगा। क्योंकि यह पूरी रिपोर्ट उनके अभिभावकों को भी दी जाएगी।
छात्रों के लिए पहली बार हुआ बदलाव
अभी तक छात्रों की अटेंडेंस शिक्षकों द्वारा रजिस्टर में ही लगाई जाती थी। लेकिन अब जिला स्तर पर अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि वह अपने-अपने जिलों के स्कूलों में इसकी शुरुआत करवाएं। इससे पहले शिक्षकों की ही ऑनलाइन अटेंडेंस कुछ वर्षों से लगाई जा रही है। स्कूलों में रजिस्टर द्वारा शिक्षकों का अटेंडेंस बंद कर दी गई है। क्योंकि अधिकतर स्कूलों में शिक्षक इसका दुरुपयोग कर रहे थे। वहीं छात्रों के लिए भी पारदर्शिता दिखाते हुए यह शुरुआत हो रही है।
केंद्र से UP को मिले 13 हजार करोड़, CM योगी ने जताया वित्त मंत्री का आभार
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।