Thursday, 14 November 2024

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों में झड़प

Himachal News/ शिमला/चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में एक मेले के दौरान तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच एक झड़प…

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों में झड़प

Himachal News/ शिमला/चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में एक मेले के दौरान तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच एक झड़प में कुछ मकान तथा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना रविवार रात की है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पयर्टकों के कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचाया।

Himachal News

घटना का 21 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें कथित तौर पर पंजाब के तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब के पास स्थानीय निवासियों के घरों पर पथराव करते हुए देखा जा सकता है।

कुल्लू की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि एक मेले में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के बीच झड़प हो गई। घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। झड़प की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।

उन्होंने कहा कि मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है और गुरुद्वारा परिसर में कोई नुकसान नहीं हुआ है।

हिमाचल पुलिस ने सोमवार को ट्वीट किया कि हिमाचल प्रदेश में सभी पर्यटकों तथा तीर्थयात्रियों का स्वागत है। हिमाचल प्रदेश पुलिस सभी पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को आश्वासन देती है कि उन्हें यात्रा के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी।

ट्वीट में पुलिस ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) संजय कुंडू ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से बात की है। ट्वीट में लोगों से झूठी खबरों व अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया गया है।

पंजाब के डीजीपी ने भी लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाह न फैलाने को कहा है।

उन्होंने ट्वीट किया कि मणिकर्ण साहिब में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और मैं लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने का अनुरोध करता हूं। मैंने डीजीपी से बात की है। हिमाचल और पंजाब पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मिलकर काम कर रही हैं। नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं और फर्जी खबरें न फैलाएं।

Chetna Manch Special : सावधान : नेता व जनता दोनों को ठगा जा रहा है सोशल मीडिया के फेक एकांउटों से

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post