Tuesday, 15 October 2024

कौन हैं भारत के तीन सबसे अमीर बच्चे ?

India Richest Children : भारत के सबसे अमीर बच्चे कौन हैं ? इस सवाल का जवाब आपको नहीं पता है…

कौन हैं भारत के तीन सबसे अमीर बच्चे ?

India Richest Children : भारत के सबसे अमीर बच्चे कौन हैं ? इस सवाल का जवाब आपको नहीं पता है तो हम बता देते हैं। यहां हम भारत के सबसे अमीर बच्चों की विस्तार से बात करेंगे। हम आपको यह बताएंगे कि भारत में सबसे अमीर बच्चों में टॉप-3 अमीर बच्चे कौन-कौन हैं। भाारत के सबसे अमीर बच्चों का नाम दुनिया भर में फैल रहा है।

मेरा नाम करेगा रौशन जग में मेरा राज दुलारा

पुरानी हिन्दी फिल्म के एक गाने के बोल हैं-“मेरा नाम करेगा रौशन जग में मेरा राज दुलारा”। फिल्मी गाने के यें बोल भारत के सबसे अमीर बच्चों पर सटीक बैठते हैं। भारत के सबसे अमीर बच्चों ने ना केवल अपने माता-पिता का नाम जग में रौशन किया है बल्कि भारत देश का नाम भी सबसे अमीर बच्चों ने रौशन किया है। एक सर्वे के मुताबिक भारत के तीन सबसे अमीर बच्चे भारत की आर्थिक राजधानी के नाम से प्रसिद्ध मुंबई शहर के मूल निवासी हैं।

भारत की सबसे अमीर बेटी है अनन्या बिड़ला

भारत के सबसे अधिक अमीर बच्चों में तीसरे नम्बर पर अनन्या बिड़ला का नाम आता है। बात बेटियों की करें तो अनन्या बिडला भारत की सबसे अधिक अमीर बेटी हैं। भारत के सबसे अधिक अमीर बच्चों में अनन्या बिडला का नाम तीसरे नम्बर पर है। आप जानते ही हैं कि देश में सबसे अमीर बेटी का नाम आते ही ज्यादातर लोग ईशा अंबानी का नाम सोचते हैं, जो कि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी हैं। लेकिन असल में, देश की सबसे अमीर बेटी का तमगा अनन्या बिड़ला के नाम है।

अनन्या आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं। अनन्या बिड़ला की संपत्ति ईशा अंबानी से कई गुना ज्यादा है। 2024 फोब्र्स बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार कुमार मंगलम बिड़ला दुनिया के 90वें और भारत के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 22.6 बिलियन डॉलर है। अनन्या बिड़ला हिंडाल्को, ग्रासिम, आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल, और आदित्य बिरला मैनेजमेंट कॉरपोरेशन के बोर्ड में शामिल हैं।

इसके अलावा उन्होंने 17 साल की उम्र में स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड नामक माइक्रोफाइनेंस कंपनी की स्थापना की थी। अनन्या को बिजनेस से जुड़े कई पुरस्कार मिले हैं, इसमें साल 2016 के लिए यंग बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर का अवार्ड भी शामिल है। अनन्या बिड़ला ने बिजनेस के अलावा सिंगिंग की दुनिया में भी अपना अच्छा खासा नाम और पैसा कमाया है। वह अपने ‘होल्ड ऑन’ और ‘लिविन द लाइफ’ जैसे हिट इंग्लिश सॉन्गस के लिए जानी जाती हैं। हालांकि अनन्या ने हाल ही में सिंगिंग से विदाई लेने का ऐलान कर दिया है। नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या 13 बिलियन डॉलर यानी करीब 1,09,184 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।

आर्यन खान हैं दूसरे नम्बर पर

भारत के सबसे अमीर बच्चों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आर्यन खान का नाम आता है। आर्यन खान प्रसिद्ध फिल्म स्टार शाहरूख खान के बेटे हैं। फिल्म स्टार शाहरूख खान अपने बेटे आर्यन खान को पैसे उड़ाने की खुली छूट देते हैं। इसी कारण आर्यन खान आए दिन विवादों में भी घिरते रहते हैं। आर्यन खान की नैटवर्थ की बात करें तो भारत के सबसे अधिक अमीर बच्चों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद आर्यन खान की खुद की अपनी नैटवर्थ 500 करोड़ रूपये से अधिक की बताई जाती है।

पहले नम्बर पर हैं आकाश अम्बानी

भारत के सबसे अमीर बच्चों की सूची में पहले स्थान पर आकाश अंबानी का नाम आता है। आकाश अंबानी के पिता मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर उद्योगपति हैं। उसी प्रकार भारत के सबसे अमीर बच्चों में आकाश अंबानी का नाम सबसे ऊपर आता है। मुकेश अंबानी के बडे बेटे आकाश अंबानी 32 साल के हैं। आकाश की स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल और मुंबई के कैंपियन स्कूल से हुई है। वहीं आकाश ने अमेरिका स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी से बिजनेस-कॉमर्स में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है।

आकाश साल 2022 से रिलायंस जियो के चेयरमैन हैं। इसके अलावा वे जियो प्लेटफॉर्म और रिलायंस रिटेल में भी अहम जिम्मेदारी संभालते हैं। उनकी सालाना सैलरी 5.4 करोड रुपये है। वहीं आकाश की नेटवर्थ की बात करें तो स्टारसनफोल्डिड के मुताबिक आकाश की नेटवर्थ 41 बिलियन डॉलर (3,33,313 करोड रुपये) है। इस प्रकार अब आप भारत के सबसे अमीर बच्चों को जान गए होंगे। अब आप से कोई भी यह सवाल पूछे कि भारत के सबसे अमीर बच्चे कौन-कौन हैं तो आप फटाक से उत्तर दे देंगे। India Richest Children

भूकंप के झटकों से दहला दिल्ली-NCR, तीव्रता 5.8 मापी गई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post