Sunday, 19 May 2024

Indore City: एक तरफ खेलो इंडिया तो दूसरी तरफ फुटपाथ पर हॉकी खेलते बच्चे

Indore City के इकलौते हॉकी मैदान को कचरा स्थानांतरण केंद्र बनाने के बाद से अन्य किसी स्थान पर हॉकी टर्फ…

Indore City: एक तरफ खेलो इंडिया तो दूसरी तरफ फुटपाथ पर हॉकी खेलते बच्चे

Indore City के इकलौते हॉकी मैदान को कचरा स्थानांतरण केंद्र बनाने के बाद से अन्य किसी स्थान पर हॉकी टर्फ बनाने की योजना पर सरकार ने वर्षों से कोई ध्यान नहीं दिया है। और यही कारण है कि आज हॉकी खेल को आगे ले कर जाने वाली पीढ़ी फुटपाथ जैसी जगह पर इस खेल के गुर सीख रही है।

ज्यादातर गरीब परिवारों से आते हैं Indore City में हॉकी सीखने वाले बच्चे

मीर रंजन नेगी जो कि शाहरुख़ खान की फ़िल्म चक दे इंडिया में गोलकीपर की भूमिका में काफ़ी पॉपुलर हुए थे, वे यहां (Indore City) के बच्चों को हॉकी सिखाते हैं। वे 1940 में स्थापित प्रकाश क्लब में हॉकी खेलकर राष्ट्रीय टीम तक पहुंचे थे। हालांकि अब वे खेल से संन्यास ले चुके हैं और अब उन्होंने बच्चों को हॉकी के गुर सीखना शुरु कर दिया है। रंजन नेगी को रेजीडेंसी क्षेत्र में जिला जेल की दीवार से सटे फुटपाथ जैसे स्थान पर बच्चों को हॉकी खेलते देखा जा सकता है। 65 वर्ष के हॉकी दिग्गज मीर रंजन नेगी को हॉकी क्लब के एकमात्र मैदान को कूड़े के स्थानांतरण केंद्र में परिवर्तित किये जाने पर गहरी टीस है।

Indore City

मीर रंजन नेगी ने कहा कि Indor शहर सबसे साफ शहरों की लिस्ट में टॉप स्थान पर है और यह उनके लिए भी गर्व की बात है लेकिन स्वच्छता की इस होड़ में उनके हॉकी के एकमात्र मैदान की बलि दे दी गयी और उन्हें उसके स्थान पर अन्य कोई मैदान भी नहीं दिया गया। उन्हें इस बात से काफ़ी तकलीफ पहुंची। हालांकि वे कई अधिकारीयों के सामने जाकर अपनी बात रख चुके हैं किन्तु उनके इस प्रयत्न का कोई लाभ नहीं मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस स्थान पर वे बच्चों को खेलना सीखा रहे हैं वहाँ ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन भी गुजरती है जिससे बच्चों पर खतरा भी बना रहता है।

Kerala : पहले सजाई अपनी ही चिता, फिर आग लगाकर उसमें कूद गया वृद्ध

Related Post