Saturday, 23 November 2024

Jaipur Earthquake -15 मिनट में तीन बार काँपी धरती, सड़कों पर हनुमान चालीसा पढ़ते दिखे लोग…

Jaipur Earthquake Anuradha Audichya, 21 July, Jaipur Jaipur Earthquake: हिन्दी न्यूज़: आज सुबह राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur Earthquake) में…

Jaipur Earthquake -15 मिनट में तीन बार काँपी धरती, सड़कों पर हनुमान चालीसा पढ़ते दिखे लोग…

Jaipur Earthquake

Anuradha Audichya, 21 July, Jaipur

Jaipur Earthquake: हिन्दी न्यूज़: आज सुबह राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur Earthquake) में आये भूकंप के तेज़ झटकों से 15 मिनट के भीतर ही लोग तीन बार सहमे। झटके इतने जोरदार थे कि लोगों के बेड तेज़ी से हिलने लगे और गहरी नींद में सो रहे लोग अपने घर मकानों से निकल कर रोड पर जमा हो गए।

CCTV वीडियो देख सहमे अन्य राज्यों के लोग

भूकंप का केंद्र रहे Jaipur के घरों में लगे cctv फुटेज को ज़ब लोगों ने बाद में सोशल मीडिया पर देखा तो ऐसा लगा जैसे किसी तेज़ तूफ़ान ने पूरी जमीन को हिला कर रख दिया हो। कैमरे में दिख रहे जानवर भी झटकों के कारण तेज़ी से इधर उधर भागते हुए दिखायी दे रहे हैं।

लगातार आये तीन झटके

जयपुर में जमीन के नीचे मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप का केंद्र मौजूद था। सबसे पहला झटका 4 बजकर 9 मिनट पर महसूस किया गया। इस झटके से लोगों की नींद खुली और जैसे ही वे घरों से निकलने के लिए भागे, 4:25 पर उन्हें लगातार दो झटके और महसूस हुए।

Jaipur Earthquake

डर के कारण कहीं – कहीं पर लोगों ने रोड पर ही हनुमान चलीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। रिक्टर स्केल पर मापी गयी भूकंप की तीव्रता के अनुसार पहला झटका 4.4, दूसरा 3.1 और तीसरा 3.4 मैगनीट्यूड का था।

Jaipur Earthquake

राजस्थान की राजधानी जयपुर में लगे भूकंप के झटकों के कुछ समय बाद ही मणिपुर के उखरूल की धरती भी काँप उठी। यहाँ भी लगभग 5 बजे के आस पास 3.5 तीव्रता के झटके महसूस किये गए।

लोगों ने सुनी धरती के अंदर वाइब्रेशन की आवाज़

लोगों ने बताया कि जयपुर में सुबह 4 बजकर 9 मिनट पर आया पहला झटका इतना तेज़ था कि उन्हें धरती के अंदर से जैसे वाइब्रेशन की आवाज़ आ रही हों। उन्होंने ऐसा पहले कभी महसूस नहीं किया था। वहीं अगले दो झटकों ने लोगों को और भी बुरी तरह डरा दिया।

कैसे बच सकते हैं आप भूकंप से?

तेज़ भूकंप के झटकों के बाद लोगों में अक्सर अफरातफरी मच जाती है और लोग खुद को व अन्य लोगों को सुरक्षित रखने का सही तरीका नहीं सोच पाते है। रात को सोते समय सीधे ग्लास पे उल्टा गिलास करके रखे और फिर सोये। आगे भूकंप आयेगा तो गिलास नीचे गिरजाएगा और आपकी नींद खुल जाएगी। भूकंप आने की स्थिति में आपको सबसे पहले अपनी गतिविधियों को कम से कम रखना है और ज़ब तक झटके बंद न हो घर से बाहर भागने की जल्दबाजी न करें। खुद को और अपने प्रियजनो को किसी बड़े फ़र्निचर जैसे मेज या पलंग के नीचे छुपा ले। एक बार ज़ब आप यह सुनिश्चित कर लें कि अब झटके रुक चुके हैं, तभी सब को लेकर घर से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर जमा हों।

अगली खबर

Manipur Incident: क्या महिला आयोग को थी घटना की पहले से ही जानकारी? क्या जान बूझकर मामले को दबाया गया!

 

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo

#jaipur #jaipurearthquake #bignews #rajasthan #manipurnews #manipurcase #chetnamanch

Related Post