Sunday, 19 May 2024

Jammu and Kashmir : माता के दर्शन के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, आठ की मौत

जम्मू। जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में एक बस पुल से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में…

Jammu and Kashmir : माता के दर्शन के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, आठ की मौत

जम्मू। जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में एक बस पुल से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। घटना में 20 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Jammu and Kashmir

Rashifal 30 May 2023- मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जानें आज के राशिफल में

जम्मू से कटना जा रही थी बस

अधिकारियों ने बताया कि बस कटरा जा रही थी, तभी झज्जर कोटली इलाके में यह दुर्घटना हुई। बस में सवार तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे। कटरा त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल के लिए आधार शिविर है। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने बताया कि आठ लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हुए हैं। बचाव अभियान जारी है। स्थानीय लोग बचाव अभियान में पुलिस की मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Jammu and Kashmir

IPL 2023: चेन्नई ने फाइनल में हासिल की जीत, गुजरात को 5 विकेट से हराया

21 मई को भी हुई थी दुर्घटना

गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 21 मई को माता वैष्णो देवी के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के पलट जाने से 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हुए थे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post