Friday, 24 January 2025

Jammu kashmir कश्मीरी तय करेंगे गुलाम नबी की नई पार्टी का झंडा और नाम

Jammu kashmir कांग्रेस से अलग हुए वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलाना किया है।…

Jammu kashmir कश्मीरी तय करेंगे गुलाम नबी की नई पार्टी का झंडा और नाम

Jammu kashmir कांग्रेस से अलग हुए वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलाना किया है। साथ ही यह भी ऐलान किया कि पार्टी का नाम और झंडा कश्मीरी यानि कश्मीर के लोग तय करेंगे। झंडे का रंग और स्वरूप कैसा होना चाहिए, इसकी जिम्मेदारी उन्होंने कश्मीर की जनता पर छोड़ दी है।

Jammu kashmir

गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस से अलग होने के बाद रविवार को जम्मू में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी नई पार्टी का नाम नाम कश्मीर की अवाम तय करेगी। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि उनकी नई पार्टी बनाने से उनमें बौखलाहट है, लेकिन मैं किसी का बुरा नहीं चाहता हूं। आजाद ने अपनी नई पार्टी के 3 एजेंडों की घोषणा भी की। कि उनकी पार्टी का एजेंडा, जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाना, बाहरी आदमी जमीन न खरीदे और नौकरी केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिले होगा।

आपको बता दें कि आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस छोड़ दी थी। उनके बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर समेत चार नेताओं ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दिया। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी और मनोहर लाल शर्मा ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी। कुल मिलाकर 64 नेता कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं। माना जा रहा है कि ये सभी लोग आजाद की नई पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हमने बनाई है, अपने खून-पसीने से बनाई है। कांग्रेस कम्प्यूटर और ट्विटर से नहीं बनी है। जो लोग हमें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं, उनकी पहुंच केवल कम्प्यूटर और ट्वीट्स तक है। यही वजह है कि कांग्रेस अब जमीन पर कहीं नहीं दिखाई देती। वो लोग डिबेट में खुश रहें, उन्हें वही नसीब हो। हम बुजुर्गों, किसानों के साथ ठीक हैं। उन्हें उनकी बादशाहत मुबारक।

Related Post