Saturday, 4 January 2025

भाजपा के प्रत्याशी ने तोड़ी EVM पुलिस ने दबोचा

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर तरह-तरह के समाचार आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव का नया समाचार…

भाजपा के प्रत्याशी ने तोड़ी EVM पुलिस ने दबोचा

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर तरह-तरह के समाचार आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव का नया समाचार यह है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे भाजपा के एक प्रत्याशी ने EVM मशीन ही तोड़ डाली है। आपको पता ही है कि लोकसभा चुनाव EVM मशीन के जरिए ही कराए जा रहे हैं। यह अलग बात है कि EVM की बजाय बैलट पेपर से लोकसभा चुनाव कराने की मांग अनेक बार उठती रहती है।

लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी ने तोड़ डाली EVM

लोकसभा चुनाव का यह ताजा समाचार ओडि़सा प्रदेश का है। ओडिशा के खुर्दा में लोकसभा चुनाव लड़ रहेबीजेपी कैंडिडेट को EVM से तोडफ़ोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, दरअसल EVM में खराबी के कारण उन्हें वोट डालने के लिए काफी देर तक लाइन में इंतजार करना पड़ा था। चिल्का के बीजेपी विधायक प्रशांत जगदेव को इस बार खुर्दा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। ओडिशा में लोकसभा के साथ साथ विधानसभा का भी चुनाव हो रहा है। ये घटना शनिवार को बेगुनिया विधानसभा क्षेत्र के बोलागाड ब्लॉक के कौंरीपटना में बूथ 114 पर हुई।

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक प्रशांत जगदेव अपनी पत्नी के साथ बूथ पर गए, लेकिन ईवीएम खराब होने के कारण उन्हें वोट डालने के लिए कुछ देर इंतजार करना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि उनके और पीठासीन अधिकारी के बीच बहस होने लगी। इसी बीच उन्होंने ईवीएम को मेज से खींच लिया, और वह गिरकर टूट गई।

पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने कहा कि विधायक को पीठासीन अधिकारी की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अलावा जगदेव पर IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने प्रशांत जगदेव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया और फिलहाल वह खुर्दा जेल में बंद है।

अविनाश कुमार ने कहा कि पीठासीन अधिकारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि विधायक ने बूथ पर गड़बड़ी की। मतदान प्रक्रिया में बाधा डाली और मतदान कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि हमने जिला निर्वाचन अधिकारी से घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का अनुरोध किया है।

‘यह मानव निर्मित आपदा’, राजकोट हादसे पर हाई कोर्ट सख्त, मांगी रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post