Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों आ चुके हैं। इस बीच NDA और INDIA गठबंधन में सरकार बनने की प्रक्रिया तेज है। इसे लेकर सभी पार्टियों की बड़ी बैठक जारी है। वहीं चुनावी मैदान में उतरे कई उम्मीदवारों को लेकर बड़ी खबर आई है। वहीं कई बड़ें उम्मीदवारो को हार का भी सामना करना पड़ रहा है। किसी ने भारी मातों से जीत हासिल की तो किसी को कम मार्जिन के साथ अपना सीट मिल पाई।
Lok Sabha Result 2024
वहीं इस चुनाव में किसी ने तो रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से 744716 रिकॉर्ड वोटों से कांग्रेस के रमनभाई पटेल को हराया। अमित शाह को 1010972 वोट मिले। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को 8.21 लाख वोटों से जीत मिली। पर एक नेता ऐसा भी है जिन्होंने कल इन दोनों दिग्गजों को पछाड़ दिया है। इनका नाम है- रकीबुल हुसैन, जो असम के धुबरी से कांग्रेस उम्मीदवार थे। हुसैन ने एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को दस लाख से अधिक मतों से हराकर नया रिकॉर्ड कयाम किया है। यह असम की ऐसी लोकसभा सीट है जहां अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सिर्फ मुस्लिम उम्मीदवार ही चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं।
कौन हैं रकीबुल हुसैन?
आपको बता दें कि कांग्रेस के रकीबुल हुसैन ने 1471885 वोट हासिल कर एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को 1012476 मतों से शिकस्त दी है। अजमल को 459409 वोट मिले हैं. बदरुद्दीन अजमल धुबरी से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे थे। असम में इस बार एआईयूडीएफ का खाता नहीं खुला है। एनडीए ने असम में 11 सीटें जीती है जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है।रकीबुल हुसैन 2021 से असम विधान सभा में विपक्ष के उपनेता के रूप में काम कर रहे है। वह समागुरी विधानसभा क्षेत्र से असम विधान सभा के सदस्य हैं। धुबरी लोकसभा सीट से इस बार कांग्रेस के उन्हें उम्मीदवार बनाया था। Lok Sabha Result 2024
दिल्ली से पहले पटना में हलचल तेज, CM नीतीश के घर चल रही बड़ी बैठक
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।