कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव (Sonia Gandhi Corona Positive) हो गई है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी शेयर की है। रणदीप सुरजेवाला ने बताया है कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को बुधवार की शाम से ही हल्का बुखार हो गया था, जिसके बाद इनका कोविड टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह भी खबर सामने आई है कि पिछले कुछ दिनों में सोनिया गांधी जिन जिन नेताओं से मिली है, उन सबका भी कोविड टेस्ट कराया गया है, जिनमें से कुछ नेताओं में यह संक्रमण पाया गया है।
सेल्फ आइसोलेशन में है सोनिया गांधी-
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया है कि अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi in self isolation) की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रख दिया है इनका इलाज किया जा रहा है, उम्मीद जताई जा रही है कि 8 जून तक किया पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगी।