MUMBAI POLITICAL: मुंबई। कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधान परिषद के आगामी चुनाव में नासिक मंडल की स्नातक सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले सत्यजीत ताम्बे को बृहस्पतिवार को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया।
MUMBAI POLITICAL
पार्टी ने रविवार को उनके पिता और विधान पार्षद (एमएलसी) सुधीर ताम्बे को भी पार्टी से निलंबित कर दिया था, क्योंकि उन्होंने नासिक मंडल की स्नातक सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था।
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के महासचिव देवानंद पवार की ओर से सत्यजीत ताम्बे को भेजे पत्र में कहा गया है, आपने महाराष्ट्र विधान परिषद के नासिक मंडल के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनावों में विद्रोह किया है। यह पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन है।पत्र में कहा गया है, प्रदेश (कांग्रेस) अध्यक्ष नाना पटोले के आदेशानुसार आपको छह साल के लिए पार्टी से निलंबित किया गया है।
इससे पहले दिन में पटोले ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जिन्हें महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन समर्थन देगा। उन्होंने विश्वास जताया कि गठबंधन चुनाव जीतेगा। एमवीए में कांग्रेस के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) शामिल है।
विधान परिषद के पांच सदस्यों का कार्यकाल सात फरवरी को खत्म हो रहा है। इनमें दो सदस्य स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से हैं जबकि तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने यह भी कहा कि एमवीए नासिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में शुभांगी पाटिल (निर्दलीय), कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बलराम पाटिल (निर्दलीय), औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में विक्रम काले (राकांपा), नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सुधाकर अदबले (निर्दलीय) और अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में धीरज लिंगाडे (कांग्रेस) का समर्थन करेगा। शिवसेना के उद्धव धड़े के नेता अंबादास दानवे और राकांपा के जितेंद्र आव्हाड ने संयुक्त रूप से पटोले के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
Telangana News: भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर पर साधा निशाना
News uploaded from Noida