New Delhi: नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड के दफ्तर समेत देशभर में 12 स्थानों पर छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों की टीम नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में मौजूद है। टीम पूरे दफ्तर में सघन तलाशी अभियान चला रही है। गौरतलब है कि इस मामले में जुलाई के महीने में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ हो चुकी है।
नेशनल हेराल्ड के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है। जबकि वह कई बार सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी से लंबी पूछताछ कर चुका है। बीते महीने में पूछताछ के दौरान सोनिया और राहुल ने एक ही जवाब दिया। दोनों का कहना था कि किसी भी लेनदेन की जिम्मदारी मोती लाल वोरा की थी। वही लेनदेन का काम संभालते थे। इससे उनका कोई वास्ता नहीं होता था। लेकिन, ईडी अभी इनके जवाब से संतुष्ट नहीं है और अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ा रहा है। उल्लेखनीय है कि अब मोती लाल वोरा दुनिया में नहीं हैं। उनका देहांत हो चुका है।
ईडी ने हाल ही में सोनिया गांधी से तीन दिन तक पूछताछ की थी। तीन दिन की पूछताछ में ईडी ने सोनिया से 100 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे। पूछताछ के दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। सोनिया गांधी से पूछताछ का सिलसिला 18 जुलाई को शुरू हुआ था। उस दिन उनसे करीब दो घंटे पूछताछ की गई थी। तब उनसे 27-28 सवाल पूछे गए थे। ये सवाल एजेएल के माली हालत खराब होने, कांग्रेस की ओर से 90 करोड़ रुपये के लेन-देन के फैसले से जुड़े थे।
ईडी ने 26 जुलाई को एक बार फिर सोनिया गांधी से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। तब सोनिया ने ज्यादातर सवालों का जवाब ‘नहीं मालूम’ में ही दिया था। सोनिया ने इस दौरान सवालों से बचने की कोशिश की थी। 6 घंटे की पूछताछ में उनसे लगभग 50 सवाल पूछे गए। सोनिया के अलावा ईडी ने उनके बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से इस मामले में पांच दिनों तक विभिन्न सत्रों में लगभग 50 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी।